शरीर पर दिखने वाले काले, हरे भूरे या लाल रंग के धब्बे तिल कहलाते हैं. ये शरीर की सुंदरता को बनाने-बिगाड़ने वाले साधारण धब्बे नहीं. शरीर पर तिल में जानें जीवन के कई संकेत.
शरीर पर तिल के बारे में जानने की इच्छा हर इंसान में होती है. तिल को लेकर शास्त्रों में बहुत विस्तार से वर्णन है.समुद्रशास्त्र में तिलों के रंग आकार और शरीर के विभिन्न अंगों पर स्थिति का विस्तृत अध्ययन हुआ है. ज्योतिषशास्त्र मानता है, तिल भविष्य में घटित होने वाली कुछ घटनाओं का संकेत देने में समर्थ हैं.
कई तिल तो शरीर में जन्मजात होते हैं. कई तिल ऐसे भी होते हैं जो कि हमारे जीवनकाल में उत्पन्न होते हैं पिर अदृश्य भी हो जाते हैं. इनका रंग व आकार भी बदलता रहता है. यह भाग्य में बदलाव का संकेत देते हैं. आज हम विस्तार से जानेंगे शरीर के हर अंग पर तिल का क्या है खास मतलब. किसी के शरीर के तिल देखकर उसके स्वभाव के बारे में मोटा-मोटा अंदाजा लगाना सीखेंगे इस पोस्ट से.
किसी भी पुरुष हो स्त्री के शरीर पर बारह से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता. शरीर पर तिलों की संख्या बारह से कम हो तो वह शुभफलदायक होता है.
[irp posts=”1200″ name=”भगवान को रिझाएं कैसे”]
पुरुष के शरीर पर दाहिनी ओर तिल का होना विशेष रूप से शुभ एवं लाभकारी है. महिलाओं के लिए बायीं तरफ वाले तिल ज्यादा शुभ माने जाते हैं.
यदि किसी स्त्री के हृदयस्थल पर तिल हो तो वह सौभाग्यवती होती है.
शहद जैसे भूरे, पन्ना की तरह हरे एवं लाल रंग के तिलों को काले तिलों की अपेक्षा अधिक शुभ माना जाता है. भारतीय और चीनी ज्योतिष में तिलों को जातक के भाग्य के सूचक के रूप में जाना जाता है.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
अगले पेज पर जानिए तिल क्या कहता है आपके बारे में…
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.