Screenshot_2015-08-05-16-41-37भगवान भोलेनाथ को समर्पित महादेव शिव शंभू एप्प को आरंभ हुए चार दिन हो गए हैं. आपका भरपूर स्नेह मिल रहा है. उसके लिए हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं.

आपके प्रेम और आशीर्वाद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एप्प की जितने लोगों ने रेटिंग की है उसमें से 98 प्रतिशत से ज्यादा शिवभक्तों ने उसे 5 star ***** रेटिंग देकर इस प्रयास को सराहा है.

सब शिवजी की कृपा से उनकी प्रेरणा से हुआ है. यह आपका एप्प है. आपके द्वारा उत्साह बढ़ाए जाने पर ही इसे बनाया गया. इसमें आपकी शुभकामनाएं और प्रभु की कृपा थी जो इतना सुंदर और हमारी आशा से कहीं आगे का बन गया.

हमने वादा किया था कि सोमवार से पहले महादेव शिव शंभु एप्प में कुछ और चीजें आपकी जरूरत के अनुसार जोड़ेंगे. आप सब से निवेदन है कि दोपहर तक हमें बता दें ताकि आज रात तक हम कार्य पूरा कर लें.

कल कामदा एकादशी और सावन सोमवार व्रत जैसे दो सुंदर संयोग हैं. इससे बेहतर अवसर क्या हो सकता है एप्प में अपडेट के लिए. भगवान शिव और श्रीहरि दोनों का आशीर्वाद रहेगा.

एप्प में कथा जो आप शेयर कर सकते हैं सेक्शन में प्रतिदिन शिवजी की पूजा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें खोज-खोजकर दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी, पढ़ने योग्य और आगे मित्रों तक भेजने योग्य है.

सारे एप्प में शेयर का विकल्प दे पाना तकनीकि कारणों से संभव नहीं हो पाया पर हम प्रयास करेंगे और संभवतः शीघ्र ही कर पाएं. यह हमारे लिए एक एप्प भर नहीं है. वर्चुअल वर्ल्ड या इंटरनेट की दुनिया में एक शिवालय जैसा है.

हम साधारण लोगों के लिए मंदिर निर्माण कर पाना संभव नहीं था. मंदिर का उद्देश्य तो भक्ति भाव भरना, पूजा उपासना ही होता है न. हम यही कार्य तो कर रहे हैं.

आपको सुनकर अच्छा लगेगा कि मुस्लिम देशों में जहां शिवालय नहीं है, जहां पूजा कराने वाले पंडित नहीं है वहां इस एप्प के माध्यम से घर में ही भक्तजन सावन यथाशक्ति पूजा-पाठ कर पा रहे हैं.

जब भी लोग हमें यह बताते हैं, ऐसा लगता है शिवजी की सीधी कृपा प्राप्त हो रही है. ऐसे में हम यदि प्रभु शरणम् या महादेव शिव शंभु एप्पस को इंटरनेट की दुनिया का मंदिर कहते हैं तो कुछ अनुचित है क्या?

आपके दोनों एप्पस में हम अब कथाएं पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन नोटिफिकेशन नहीं भेजते. दिन में सिर्फ दो बार नोटिफिकेशन भेजते हैं. आप कथाएं पढ़ने के लिए स्वयं समय-समय पर एप्प को चेक करते रहें.

आप सभी से पुनः अनुरोध है कि एप्प का लिंक शेयर करते रहें, रेटिंग करते रहें. रेटिंग में कोई समस्या आ रही हो तो हमसे संपर्क करें. सभी शिवभक्तों से विनती है कि अपने जानने वालों तक एप्प का लिंक पहुंचाने में सहयोग करें.

धर्म का प्रचार भी धर्मकार्य होता है.एप्पस का लिंक नीचे दिया जा रहा है. उसपर उंगली रखकर हल्का दबाएं. इसमें एप्प का लिंक हैं.

यदि ऊपर का लिंक काम नहीं करे तो गूगल प्ले स्टोर पर (Mahadev Shiv Shambhu) सर्च करके डोनलोड करें. फिर भी समस्या आ रही हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं.

आप हमें पत्र लिखें सेक्शन में जाकर अपनी बात सीधे लिख सकते हैं, askprabhusharnam@gmail.com मेल कर सकते हैं या 9871507036 पर WhatsApp कर सकते हैं. हमें प्रतीक्षा रहेगी. शीघ्र करें.
थोड़ी देर में दोनों एप्पस में पढ़िए नई कथाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here