धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें. आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक बार भगवान विष्णु से लक्ष्मीजी ने कहा- हे नाथ! आप करोड़ों वर्ष तक दिन-रात जागा करते हैं. जब सोते हैं तो लाखों-करोड़ों वर्ष को सो जाते हैं. इससे समस्त संसार संकट में आ जाता है. अत: आप विश्राम का क्रम बनाएं. इससे मुझे भी कुछ विश्राम मिल जाएगा.

लक्ष्मीजी की बात सुनकर नारायण मुस्काराए और बोले- देवी मेरे जागने से सब देवों और ख़ासकर आपको कष्ट होता है. आपको मेरी सेवा से जरा भी अवकाश नहीं मिलता. अब से मैं प्रतिवर्ष चार मास शयन किया करूंगा. तब आपको और देवगणों को अवकाश मिलेगा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here