धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
5. हर बुधवार को एक पीला केला गाय को खिलाया जाये तो यह धनदायक होता हैं। ध्यान रहे आपको यह कार्य शुक्लपक्ष से ही आरंभ किया जाना चाहिए।
6. सूर्योदय के पहले किसी भी चौराहे पर जाकर थोड़ा सा गुड़ चबाकर थूक दें। फिर बिना किसी से बात करे बिना पीछे देखे अपने घर आ जाएं। इससे आपका तनाव कम हो जाएगा। इससे सरदर्द माइग्रेन की बीमारी में बहुत लाभ होता है.

7. यदि व्यापार में उन्नति नहीं हो पा रही हो, तो एक नींबू लेकर उसे अपने प्रतिष्ठान के चारों ओर घुमाएं। बाहर लाकर उसे चार भाग में काट दें ओर फ़ेंक दें। आपकी उन्नति के लिए ये सबसे सटीक टोटका है।

8. किसी भी शुक्रवार को यदि तेल में थोडा सा गाय का गोबर मिलाकर उसकी मालिश अपने शरीर की जाए फिर स्नान कर लिया जाए, तो व्यक्ति के कई प्रकार के दोषों को दूर करने में सहयोगी होता है।
9. सुबह उठ कर यदि थोडा सा आटा चींटियों के सामने डाल दें। यह भी एक पूरे दिन का रक्षाकारक प्रयोग होता है।

 

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

 

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. बहुत ही अच्छा और सच्चा काम प्रभु शरणं कर रहा है, सच मे बहुत ही सटीक जानकारी उपलब्ध करवाता है, और हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। में राजन प्रकाश जी को धन्यवाद देना चाहती हु जो उन्होंने इतने अच्छे app की रचना की तथा जो कहानियों प्रभु शरणं के द्वारा भेजते है बहुत ही प्रेरणा दायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here