हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
मंत्रः
कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नंद गोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नमः॥
(हे कात्यायनि, महामाया, महायोगियों की अधीश्वरि! मुझे भगवान श्रीकृष्ण जैसा पति प्रदान करें) यह मंत्र श्रीमद्भागवत में बताया गया है.
यदि विवाह बार-बार तय होकर कट जाता है तो कात्यायनी मंत्र के साथ-साथ प्रतिदिन एक माला यह मंत्र भी जपें.
हे गौरी! शंकर अर्धाङ्गिनी यथा त्वं शंकरप्रिया।
तथा माँ कुरुं कल्याणि कान्तं कान्तां सुदुर्लभाम्।
(हे गौरी! शंकर की अर्द्धांगिनी, जिस प्रकार आप शिवप्रिया हैं उसी तरह हे कल्याणी! मुझ कन्या को भी दुर्लभ वर प्रदान करें)
इसके साथ ही केले के वृक्ष की पूजा करके उसके नीचे बैठकर कम से कम 11 बार बृहस्पति मंत्र “ऊं बृं बृहस्पत्ये नमः” का भी जप करें. इससे गुरु उच्च होते हैं. गुरु विवाह के प्रबल कारक हैं.
डॉ.नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य
पीएचडी,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Thanx very useful
शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.