हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

ग्रह शांति के उपायः
ग्रह शांति के उपाय भी घरेलू, सरल और बिना खर्च वाले हैं. बस थोड़ा समय निकालना पड़ेगा.

मां पार्वती ने घोर तप करके शिवजी को पतिरूप में प्राप्त किया था. इसलिए गौरी का ध्यानकर निम्नमंत्रों का श्रद्धापूर्वक और नियमपूर्वक 21 दिनों तक पाठ करना होगा. ध्यान रहे 21 दिनों में कात्यायनी मंत्र का कम से कम 41,000 बार जप होना चाहिए.

पहले दिन 1000 मंत्रजप से आरंभ करें और बढ़ते हुए क्रम में जारी रखें. यानी अगले दिन 2000, उसके बात 2001, 2002… इसी तरह संख्या को 21 दिनों में 41,000 के ऊपर ले जाना है.

किसी भी माह के शुक्लपक्ष के गुरुवार से जप शुरू करें. पाठ समाप्तकर शिवजी को प्रतिदिन जल एवं हल्दी तथा माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं. अगर आप यह पाठ मंदिर में कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो घर में भी किया जा सकता है.

शिवलिंग लाकर घर में स्थापित करें. देवी पार्वती की फोटो रख लें और कात्यायनी मंत्र का जप करें. आपके जप के दौरान जब भी सोमवार आए शिवजी के मंदिर जाकर गाय का कच्चा दूध चढ़ा दें. शहरों में लोग पैकेट वाले दूध चढ़ाने लगे हैं. वह कच्चा नहीं, पाश्चुराइज्ड होता है. उससे बचें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here