भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]

कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचाने वाले टोटकेः

1. मंगलवार के दिन संध्याकाल में गेंहूं की रोटी का चूरा बना लें। इसमें घी और चीनी मिलाकर कौओं को खिला दें। जब जब अदालत में आपकी तारीख हो, तब-तब कौओं को रोटी जरुर डालें। इसके बाद जब अदालत में सुनवाई हो, इन कौवों में से किसी एक का पंख अपनी दांयी जेब में रख लें। केस जीतने की संभावना बढ़ जाती है। अदालत में जीत मिलने के बाद भी लगातार कुछ हफ्तों तक यह प्रयोग जारी रखें।

 

2. अपने वजन के बराबर कोयले लेकर उसे पानी में बहाएं और ईश्वर के अपने इस जन्म और पिछले जन्म के पापों के लिए क्षमा मांगें। कोयले को बहाने से ग्रहबाधा नष्ट हो जाती है और जातक को कानूनी पचड़े से मुक्ति मिलती है।

3. अदालती चक्कर से मुक्ति पाने के लिए सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करें। उनके मंदिर में हकीक के ग्यारह पत्थर चढ़ाएं।  मुकदमें में विजयी होने का आशीर्वाद मांगे। सफलता जरुर मिलेगी।

[irp posts=”6740″ name=”नौकरी पाने के सरल उपाय”]

4. जिस दिन कोर्ट कचहरी में आपकी तारीख लगे, उस दिन जेब में एक मुट्ठी चावल भर लें। ध्यान रहे ये चावल अक्षत हों यानी टूटे हुए नहीं हों। इसके बाद अदालत के जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसकी चौखट के पास ये चावल फेंक दें। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं। अन्यथा इस टोटके का प्रभाव खत्म हो जाएगा। अगर आपने ये सफलतापूर्वक कर लिया तो मुकदमे का नतीजा आपकी ओर झुकना शुरु हो जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

 

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here