[sc:fb]
कजरी तीज की कथाः
एक किसान के 4 बेटे और बहुएं थी. उनमें से तीन बहुएं बहुत संपन्न परिवार से थीं लेकिन सबसे छोटी वाली गरीब थी और उसके मायके में कोई था भी नहीं. तीज का त्यौहार आया, और परंपरा के अनुसार तीनों बड़ी बहुओं के मायके से सत्तू आया लेकिन छोटी बहु के यहाँ से कुछ ना आया.
तब वह इससे उदास हो गई और अपने पति के पास गई. पति ने उससे उदासी का कारण पूछा. उसने सब बताया और पति को सत्तू लाने के लिए कहा. उसका पति पूरा दिन भटकता रहा लेकिन पैसों का इंतजाम न हो सका. कहीं सफलता नहीं मिली.
वह शाम को थक हार के घर आ गया. उसकी पत्नी को जब यह पता चला कि उसका पति कुछ ना लाया तब वह बहुत उदास हुई. अपनी पत्नी का उदास चेहरा देख वह रात भर सो ना सका. अगले दिन तीज थी जिस वजह से सत्तू लाना अभी जरुरी हो गया था.
वह रात में ही अपने बिस्तर से उठा और एक किराने की दुकान में चोरी करने के इरादे से घुस गया. वहां वह चने की दाल लेकर उसे पीसने लगा, जिससे आवाज हुई. उस दुकान का मालिक उठ गया. उन्होंने उससे पूछा यहाँ क्या कर रहे हो?
तब उसने अपनी पूरी गाथा उसे सुना दी. यह सुनकर दुकानदार बनिए का मन बदल गया और उसे दया आई.
उसने कहा- तू अभी चिंता छोड़कर घर चला जा. आज से तेरी पत्नी का मायका मेरा घर होगा. वह घर आकर सो गया.
[irp posts=”7090″ name=”भूत प्रेत सताएं तो 15 जबरदस्त उपाय जिनसे उन्हें भगाएं”]
अगले दिन सुबह सुबह ही बनिए ने अपने नौकर के हाथ चार तरह के सत्तू, श्रृंगार व पूजा का सामान भेजा. यह देख छोटी बहुत खुश हो गई. उसकी सब जेठानी उससे पूछने लगी की उसे यह सब किसने भेजा तब उसने बताया की उसके धर्म पिता ने यह भिजवाया है.
इस तरह भगवान ने उसकी सुनी और पूजा पूरी करवाई. कजरी तीज को तीज माता की विधिवत पूजा, शिव-पार्वती की पूजा और राधा-कृष्ण के आशीर्वाद से अविवाहितों का शीघ्र विवाह होता है. विवाहितों को दांपत्य जीवन की जो भी विशेष लालसा हो वह पूरी होती है.
जो कजरी तीज का व्रत स्वयं नहीं कर पाते उन्हें किसी जरूरतमंद व्रती का व्रत में सहयोग कर देना चाहिए. उसे कुछ सामग्री अवश्य दे देनी चाहिए.
[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलीट कर दीजिएगा.
हिंदू धर्म से जुड़ी शास्त्र आधारित ज्ञान के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. तकनीक के प्रयोग से सनातन धर्म के अनमोल ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है. आप इसका लाभ लें. स्वयं भी जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें. धर्म का प्रचार सबसे बड़ा धर्मकार्य है
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]
धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः
सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं, उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!
[irp posts=”7182″ name=”सपना कब पूरा, कब अधूरा? अच्छा या बुरा सपना आए तो करें ये उपाय”]
इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ त