हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मकरः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. बंधु-बांधवों का सहयोग मिलेगा. यात्रा का योग है. विदेश यात्रा भी हो सकती है. अचानक धन-लाभ हो सकता है. सप्ताह के मध्य से कारोबार-व्यापार में उतार-चढ़ाव के साथ वृद्धि होगी. एकदम जरूरी न हो तो निवेश को अभी टाल लें. नौकरीपेशा लोगों को सावधानी से काम करने की जरूरत है. आपके प्रदर्शन से अधिकारी वर्ग संतुष्ट नहीं हो सकते हैं इससे घबराएं नहीं, प्रयास करें और ठीक हो जाएगा क्योंकि भाग्य आपका साथ देगा, यदि कर्म से न पीछे हटें. सप्ताह के अंत में भाग्योदय होगा. यानी कार्यों में आने वाली छोटी-मोटी बाधाएं अपने आप दूर होने लगेंगी. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव होगा. तनाव से बचें. प्रेम संबंधों में तनाव की आशंका है. चोट-चपेट की आशंका है इसलिए वाहन आदि चलाने में विशेष रूप से सतर्क रहें. घुटने, जोड़, हड्डी में दर्द, मानसिक तनाव, उदर विकार से परेशानी हो सकती है. हनुमद आराधना करें.
कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. द्वितीय भाव का चंद्रमा सप्ताह की शुरूआत में ही धन लाभ कराएगा लेकिन खर्त की अधिकता भी रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. बंधु-बांधवों का सहयोग मिलेगा. राशि से छठे भाव में स्थित मंगल और शुक्र कार्यों में परिवर्तन कराएंगे. सप्ताह के मध्य से पुनः तेजी से सुधार होने लगेगा. रूके हुए काम पूरे होंगे. काम सफल होंगे. नए लोगों से भेंट-मुलाकात हो सकती है. व्यस्तता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय के लिए समय लाभ का है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उत्तम है लेकिन आप अनिर्णय की स्थिति के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं. जरूरत पड़ने पर करीबी लोगों के परामर्श करें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा और सफलता वाला है. सप्ताह के अंत में अत्यधिक व्यस्तता होगी. चीजों को व्यस्थित न रख पाने के कारण व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है. इसको लेकर सतर्क रहें अन्यथा तनाव हो सकता है. घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. कोई यात्रा भी हो सकती है. अपनी योग्यता से आप लोगों को प्रभावित करके अपने काम निकलवाने में सफल रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए भी समय सुखद है. हड्डी, गठिया, पेट, नस की परेशानी हो सकती है. हनुमद आराधना करें.
मीनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. लग्न में चंद्र व केतु के होने से कभी-कभी भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. आपको निर्णय लेने में भी परेशानी होगी. निर्णय करने में विलंब होगा. घर-परिवार के लोगों से विचार-विमर्श करके ही फैसले लें. पारिवारिक सुख-शांति बने रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सप्ताह के मध्य में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. अध्ययन-अध्यापन के कार्यों में रूचि रहेगी. व्पापार में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को सावधानी से कार्य करने की जरूरत है. व्यस्तता रहेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में भाई-बंधुओं के सहयोग से कोई लाभ होगा. संबंध मधुर होंगे. जमीन-जायदाद में यदि निवेश की सोच रहे हैं तो समय सही है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में तनाव रहेगा. यात्रा का योग है. कोई भी कार्य भरोसेमंद लोगों के परामर्श से ही करें. धर्म में आस्था बढ़ेगी. कोई धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. मानसिक तनाव, ज्वर, पेट की परेशानी से कुछ कष्ट हो सकता है. ऊं नमो भगवते वासुदेव की एक माला प्रतिदिन जप करें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी
ज्योतिषाचार्य, पीएचडी (ज्योतिष)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Mail: drntrivedi@gmail.com
ये भी पढ़ें-
पति-पत्नी के बीच होते हों रोज-रोज के झगड़े, तत्काल करें ये कारगर उपायः सफल दांपत्य जीवन मंत्र
कर्ज और आर्थिक परेशानी से मुक्ति दिलाता है शिवजी का यह स्तोत्र.
शादी विवाह, मंगल कार्य, पैसे के लेन-देन में, अशुभ प्रभावों का टालना हो तो करें ये विचारः ज्योतिषीय परामर्श
किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती हैं ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam पसंद आने पर हमारे फेसबुक पेज से यह पोस्ट जरुर शेयर करें.
bahut ascch prayas hei ,nav yuvak jo viswas khte ja rhe hei unko ek nai disha milegi vo eswar ke sath sath jyotish per bhi viswas rakhenge aur ,bazar mei baithe thug logo se saabdhan rahenge.
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA
nice