लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें। आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
मेषः
यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. सप्ताह के शुरुवात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आय में कुछ कमी आ सकती है परंतु इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. आत्मविश्वास बनाए रखें. धैर्य के साथ काम करें. शनि की ढैया कार्यो में रुकावट पैदा कर सकती हैं. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. लाभ में वृद्धि होगी. व्यापार-कारोबार के लिए सप्ताह के मध्य से सुधार स्पष्ट नजर आएगा. जहां तक संभव हो निवेश को टालने का प्रयास करें. नौकरीपेशा लोगों को भी नौकरी में सावधानीपूर्वक कार्य और दायित्वों को पूरा करने का सुझाव है. विद्यार्थियों के लिए मेहनत का समय है. सफलता आसानी से नहीं मिलेगी लेकिन मेहनत से मिलकर रहेगी. सप्ताह के अंत में भाग्य साथ तो देगा परन्तु कार्यो में उतार-चढाव होने से मन चिंतित रहेगा. घर परिवार का सहयोग लें. यात्रा का योग है. वाहन चलाते समय सावधान रहें क्योंकि चोट-चपेट की आशंका है. प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है. दाम्पत्य जीवन का माध्यम सुख रहेगा. उदर विकार की आशंका है. खाने-पीने का ध्यान रखें. खासतौर से जल का. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें.
वृषः
यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला रहेगा. राशि पर शनि की दृष्टि से मन विचलित होगा. धैर्य के साथ कार्य करें. अपने से बड़े लोगों एवं अपने शुभचिंतक से सलाह लेकर ही कोई भी निर्णय लें. लाभ की स्थिति मध्यमफल वाली रहेगी. धन आगमन में कुछ बाधा हो सकती है जिसको लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा परन्तु सप्ताह के मध्य से कुछ सुधार होता दिखेगा. अपने निकटवर्ती लोगों से तनाव हो सकता है. इससे बचने का प्रयास करें. फिजूल का एक शब्द भी न बोलें. संभव हो तो मौन धारण कर लें. व्यापार आदि में सावधानी से निवेश करें. जहां तक संभव है लेन-देन से बचें. भाग-दौड़ की स्थिति बनी रहेगी. नौकरीपेशा वालों की लिए मध्यम समय है. अपने कार्य के प्रति गंभीरता बरतें. विद्यार्थियों के लिए मध्यम समय है. मेहनत करें. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग है. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. तनाव की स्थिति न आने दें. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से मन खुश होगा. सरदर्द, ज्वर, पेट में परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को रोज जल चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.