हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

भगवान श्रीराम ने कहा- आप संसार में मुझे सबसे प्रिय हैं. आपका अगर कोई प्रिय करता है तो वह मेरा ही प्रिय होता है. आपके मन में मुझसे अलग भाव आने ही नहीं चाहिए थे.

फिर श्रीराम ने हनुमानजी द्वारा लाए शिवलिंगों की स्थापना कराई.

श्रीराम ने वरदान दिया- यदि कोई हनुमानजी द्वारा प्रतिष्ठित शिवलिंग की पूजा न करके सिर्फ मेरे द्वारा स्थापित शिवलिंग की पूजा करेगा तो उसकी पूजा व्यर्थ होगी.

हनुमानजी की पूंछ टूटी थी इसलिए प्रभु ने वहां हनुमानजी को छिन्न-पुच्छ(पूंछ), गुप्त पाद (पैर) रूप में गतगर्व (गर्वरहित) निवास करने को कहा.

भगवान श्रीराम ने बजरंगबली की छिन्न-पुच्छ, गुप्तपाद, गतगर्व मुद्रा की प्रतिमा स्थापित करा दी. वह आज भी रामेश्वरम में मौजूद है.

प्रभु ने अपने हिस्से की सारी पूजा भक्त के लिए सुरक्षित कर दी.

हनुमानजी की सारी कथाएं जीवन की प्रैक्टिकैलिटी (व्यवहारिकता) का आदर्श स्थापित करती है. आप स्वयं कष्ट में हैं तो दूसरों पर दया करना शुरू कीजिए. यकीन मानिए आपके कष्ट प्रभु हर लेंगे.

कई बार हड़बड़ी में हनुमानजी जैसे परमज्ञानी भी गलत निर्णय कर लेते हैं.

एक बड़ी मशहूर कहावत है- “To err is human, to forgive divine.”

भूल करना मानवीय स्वभाव है पर उसके सुधार को जो खुले दिल से तैयार रहे वह अद्भुत बात है. अलौकिक बात कह सकते हैं इसे.

हनुमानजी से भूल हुई कि वह दोनों शिवलिंग लेकर गए. फिर उनसे हठ करने की भूल हुई उसे उखाड़ने की. भगवान ने उन्हें संकेत दिया और हनुमानजी ने उसे सहज समझकर स्वीकार किया.

प्रभु की हर लीलाकथा सिर्फ कथा नहीं होती उसमें छुपे होते हैं संदेश. यदि हम हर लीला को बस कथा की तरह देखेंगे तो यह बस रामलीला की कथा होकर रह जाएगी, मनोरंजन करने वाली. हर कथा के पीछे क्या तर्क रहा होगा, क्यों हुआ होगा यह इसे सोचने के लिए इसके चिंतन के लिए संकेत देते हैं प्रभु. इस तरह हमारी चिंतन प्रक्रिया में वृद्धि होती है. हमारी गंभीरता बढ़ती है, हमारा व्यक्तित्व निखरता है.

जिन लोगों के अहंकार या ज्यादा उग्र होने के कारण काम बिगड़ जाते हैं उन्हें अपने घर में मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी की ऐसी प्रतिमा या बड़ा चित्र जरूर लगाना चाहिए.

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री का हो साथ तो बन जाएगी जीवन की हर बात”]
[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]
[irp]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें और SEND लिखकर हमें WhatsApp कर दें। जल्दी ही आपको सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी।

[sc:fb]

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here