विवाह में बाधा आ रही हो, विवाह तय होते-होते टल जाता है। ऊपरी बाधाएं घर बसने में बाधक बन रही हैं? इन बाधाओं को दूर करने के बहुत से टोटके या प्रयोग बताए गए हैं। उनमें से नौ सरल और कागर उपाय जिन्हें आसानी से आजमाया जा सकता है।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में विवाह का बेहद महत्व होता है। सोलह संस्कारों में विवाह प्रमुख है। देखा जाए तो विवाह की नींव पर जीवन के बहुत से आवश्यक संस्कारों का भवन खड़ा होता है। गर्भाधान संस्कार, जन्मसंस्कार उसके बाद मृत्यु तक के सभी संस्कारों का आधार विवाह पर ही तो टिका है। अतः सही समय पर विवाह आवश्यक है। फिर भी, कई बार ऐसा नहीं हो पाता। विवाह में बाधाएं एक के बाद एक खड़ी होने लगती हैं जिसे विलंब होता जाता।
भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
विवाह में बाधा के कारण जहां जातकों की उम्र निकलती जाती है वहीं माता-पिता कष्ट में रहते हैं। विवाह में बाधा या विलंब कई कारणों से हो सकता है। विवाह की बाधाएं मिटाने वाले बहुत से प्रयोग और उपाय ज्योतिष में, तंत्र-मंत्र में कहे गए हैं। ये उपाय विवाह में बाधा दूरकर शीघ्र विवाह कराने में सहयोगी होते हैं।
[irp posts=”6822″ name=”कोर्ट कचहरी के झूठे मुकदमे से बचने के 11 विशेष उपाय”]
इस पोस्ट में आप विवाह में बाधाएं मिटाने वाले नौ ऐसे सरल उपायों के बारे में जानेंगे जिन्हें आप स्वयं कर सकते हैं। अनेक उपायों में से छांटकर विशेष रूप से नौ सबसे सरल और कारगर उपाय आपको बताए जा रहे हैं। हो सकता है आपके जानने में किसी को इसकी जरूरत हो। इसलिए इसे अच्छे से पढ़ें ताकि आप किसी को बता सकें। संभव हो तो सभी तक पोस्ट शेयर भी कर दें क्योंकि विवाह में सहयोगी बनना अक्षयपुण्य का कार्य है।
अगले पेज पर जानिए विवाह के सरल टोटके जो योग्य और मनपसंद जीवनसाथी से मिलन कराने में सहयोगी होंगे।
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.