हींग आम तौर पर सभी घरों में मिल जाता है। रसोई का ये प्रमुख हिस्सा है। आम तौर पर छौंक लगाने के काम आने वाला हींग तंत्रशास्त्र के प्रयोगों में भी बहुत कारगर कहा गया है। तंत्र साधना में हींग के कई अचूक प्रयोग बताए गए हैं। जानेंगे चुटकी भर हींग से कैसे बनाए जा सकते कई बड़े काम।
जो हींग हमारे घरों की रसोई में शामिल है उसके औषधीय गुणों से तो आप भली-भांति परिचित होंगे। यही हींग तंत्र-मंत्र साधना में भी बहुत गुणकारी और प्रभावशाली माना जाता है। इसे तांत्रिक गुणों का उपयोग हमारे घरों में न जाने कब से चला आ रहा है। नवरात्रि या दीवाली जैसे अवसरों पर जब तंत्र साधना अपने चरम पर होती हैं तब घर की बड़ी बूढ़ी महिलाएं बच्चों के गले में एक पोटली बांध दिया करती थीं। आँखों में काजल के साथ उस पोटली को गले में लटकाकर वे बेफिक्र हो जाया करती थीं कि बच्चे पर बुरी शक्तियोंं का प्रभाव नहीं होगा।
जानते हैं उस पोटली में क्या होता था- हींग। मान्यता ये है कि हींग की गंध से भूत-प्रेत, पिशाच जैसी दुरात्माएं दूर रहती हैं। इससे बच्चों को नजर भी नहीं लगती है।
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
एक प्रकार के पौधे का रस है, जिसे सुखाकर हींग बनाया जाता है। हींग की गंध से बुरी आत्माएं घबराती हैं इसका लाभ उठाते हुए तंत्र मार्ग में बहुत से प्रयोग हुए। जैसे फिनाइल बैक्टिरिया को नहीं भाता वैसे ही हींग की गंध भूत-प्रेत, पिशाच, डाकिनी आदि को परेशान करता है।
जानेंगे हींग किस-किस उपरी बाधा से हमें राहत दे सकता है। कौन से बिगड़े काम बनवा सकता है। हींग के टोटकों को इस्तेमाल करने की सही विधि क्या है?
[irp posts=”7119″ name=”ऐसे खिलाएं पान तो हर मनोकामना पूरी कर देंगे भगवान”]
आईए आपको बताते हैं हींग से संबंधित कुछ अचूक टोटके….
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.