हनुमानजी की पूजा, आराधना से जुड़ा एक प्रश्न अक्सर खड़ा होता है. क्या स्त्रियों को हनुमद् आराधना, हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए? सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि हनुमानजी की पूजा का अर्थ क्या है.

lord hanuman

हनुमान का एक अर्थ है अहंकार रहित. हनुमानजी की कृपा सिर्फ आसुरी प्रवृति के इंसानों, भूत-प्रेतों, दूसरों का अनिष्ट चाहने वालों को नहीं मिलती. शेष सभीजन हनुमानजी की पूजा से उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. फिर स्त्रियों को हनुमानजी की पूजा पर प्रतिबंध का प्रश्न कहां से उठता है?  यह एक भ्रम है जो फैलते-फैलते लोगों के मन में बस गया है.

इस पोस्ट में हनुमानजी की पूजा से जुड़ी बहुत सी भ्रांतियों की बात करेंगे. हनुमानजी यदि आपके आराध्य हैं तो उनकी दैनिक पूजा कैसे करें. विभिन्न बाधाओं के निवारण के लिए हनुमानजी के कौन से विशेष मंत्र हैं, उनको कैसे जपना चाहिए? भूत-प्रेत, रोग-व्याधि, कारागार दोष आदि से रक्षा के लिए हनुमानजी की पूजा की क्या विधि है. हनुमानजी के बारह नामों के जपफल का महत्व- ये सभी उत्तम जानकारियां आपको इस पोस्ट में मिलेंगी. कुल मिलाकर यह पोस्ट आपके लिए संग्रहणीय होगा

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

 

सबसे पहले शुरुआत करते हैं क्या स्त्रियों द्वारा हनुमानजी की पूजा आराधना के विषय से.

स्त्रियां कर सकती हैं हनुमानजी की पूजा-आराधना:-

हनुमानजी की उपासना के संदर्भ में एक आम भ्रम है महिलाएं उनकी पूजा नहीं कर सकतीं. यह सत्य नहीं है. महिलाओं के लिए हनुमानजी की साधारण पूजा वर्जित नहीं है. बस रजस्वला स्थिति में पूजा करना मना है. रजस्वला अवस्था में तो किसी भी तरह की पूजा वर्जित है.

हनुमानजी की साधना और विशेष पूजा की प्रक्रिया लंबे अवधि की होती है. कई साधनाएं 40 से ऊपर दिनों की हैं जिसे महिलाएं नहीं कर सकतीं हैं क्योंकि बीच में व्यवधान उत्पन्न हो जाते हैं. इसलिए हनुमानजी की विशेष साधना केवल पुरुष ही कर पाते हैं. इसी बात को आधार बनाकर भ्रम फैलाया गया है. हनुमानजी को पिता सदृश विचारकर सामान्य पूजा स्त्रियों को जरूर करनी चाहिए. हनुमानजी भय और ऊपरी बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं.

स्त्रियों के लिए हनुमानजी को उपवस्त्र यानी लंगोट समर्पित करने की मनाही है. वे केवल जनेऊ चढ़ा सकती हैं.

क्या स्त्रियां हनुमानजी को सिंदूर चढ़ा सकती हैं?

हनुमानजी को स्त्रियों द्वारा सिंदूर चढ़ाने से पूर्णरूप से मनाही की बात भी कहीं स्पष्ट रूप से नहीं मिलती. इस विषय पर अलग-अलग विद्वानों के मिले-जुले विचार हैं. हनुमानजी ने स्वयं माता सीता के हाथों से सिंदूर लेकर अपने शरीर पर लेप लिया था. शायद इस कारण अधिकांश मंदिरों में स्त्रियों को सिंदूर चढ़ाने से रोका जाता है. परंतु स्पष्ट रूप से कोई संतोषजनक कारण नहीं मिलता जिससे पता चले कि रोक है या नहीं.

ऐसी स्थिति में शास्त्र लोकाचार यानी उस क्षेत्र में प्रचलित परंपराओं के पालन का सुझाव देते हैं. यदि लोकाचार सिंदूर चढ़ाने से मना करता है तो आप इसे मान लें.

हनुमानजी की पूजा कैसे करें?

हनुमानजी संकटमोचक हैं. सभी संकटों का निवारण करने वाले कलियुग के सबसे शक्तिशाली देव. हनुमानजी शिव के अंशावतार हैं. श्रीराम के प्रिय दूत हैं. समस्त ग्रहों को आपदा से मुक्त कराने वाले हैं. सूर्य के शिष्य हैं. पवन के पुत्र हैं. इस कारण उनके साथ महादेव, नारायण, भगवान सूर्य एवं समस्त ग्रहों की संयुक्तकृपा है. इसलिए हनुमानजी को कलियुग का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली देवता माना जाता है.

ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से जिन राशियों के स्वामी मंगल और शनि हैं उन्हें हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए. जो हनुमानजी को अपना इष्ट मानते हैं उन्हें रोजाना हनुमद् आराधना और पाठ करना चाहिए.

हनुमानजी की पूजा-आराधना के साथ सुंदर बात यह है कि इसके लिए कोई विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं होती. विभिन्न मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए हनुमानजी के विशिष्ट मंत्र और पाठ हैं. इनके जपमात्र से सारी अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं.

यदि हनुमान साधक किसी कारणवश किसी दिन हनुमानजी की पूजा विधिवत नहीं कर पाते तो भी इसका एक उपाय है. भगवान श्रीराम की स्तुति ध्यान के बाद “ऊं हं हनुमते नम:” मंत्र की एक माला के जप से भी हनुमानजी की पूजा पूर्ण हो जाती है.

किन मंत्रों या स्तुतियों से करें हनुमानजी की पूजाः

श्रीरामरक्षा स्तोत्र या श्रीरामस्तुति पाठ कर लें अथवा निम्न मंत्र पढ़ें-

यत्र यत्र रघुनाथ कीर्तनं
तत्र तत्र कृतमस्तकाञ्जलिम् |
भाष्पवारि परिपूर्ण लोचनं

मारुतिं नमत राक्षसान्तकम् ||

मंत्र का अर्थ: जहां-जहां भगवान श्रीरघुनाथजी की  संकीर्तन होता है, वहां शरणागतभाव में, नतमस्तक, कमलरूपी दोनों हाथ जोड़े हुए और नेत्रों में भावपूर्ण आनंद के अश्रु के साथ हनुमानजी उपस्थित होते हैं. राक्षसों के समूहों का संहार करनेवाले, ऐसे श्रीहनुमानजी को कोटिश: प्रणाम करते हैं.

यदि यह स्तुति भी स्मरण न हों तो “ऊं राम रामाय नमः” का ही जप कर लें.

हनुमानजी का कोई विशेष अनुष्ठान मंगलवार और शनिवार को आरंभ करें तो सबसे उत्तम फलदायी होगा.

यदि यात्रा में होने, पूजास्थल पास में न होने या किसी अन्य कारण से पूजा नहीं कर पा रहे तो पावित्रीकरण मंत्र पढ़ते हुए अपने ऊपर तीन बार जल का छींटा मारें. इस तरह पवित्र होने के उपरांत हनुमान चालीसा का ही पाठ कर लें तो भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे समय में आपके लिए प्रभु शरणम् ऐप्प बड़ा मददगार सिद्ध होगा. इसमें सभी देवी-देवताओं के सभी प्रमुख मंत्रों का संग्रह है. पूजा की सारी विधि है. आपको अपने साथ पूजा के पुस्तकआदि लेकर चलने की आवश्यकता ही न होगी. साथ ही ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के भी मंत्र आदि पढ़ सकते हैं.  4 mb जैसे छोटे साइज का ऐप्प आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा. करीब पांच लाख लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं. इस लाइन के नीचे में लिंक है. एक बार आप देखें तो सही कि कैसा है?

Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

ऐप्प का लिंक ऊपर आपने देख लिया होगा. इसे पोस्ट के अंत में भी दे दूंगा. आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं. अब जानते हैं पवित्रिकरण मंत्र के बारे में.

[irp posts=”7001″ name=”श्रीकृष्ण के किस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए”]

पवित्रीकरण मंत्रः

ऊँ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा |
यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं सः बाह्याभ्यन्तरः शुचिः||

इस मंत्र को पूजा स्थल तथा स्वयं पर तीन बार जल छिडकते हुए बोलना चाहिए. शुद्धि की कल्पना करें, आसन की शुद्धि करने के पश्चात पूर्व या उत्तर दिशा में मुखकर बैठना चाहिए.

भूत-प्रेत बाधा से बचने के लिए करें हनुमानजी की पूजाः 

जिन्हें भूत-प्रेत से बहुत भय होता है यदि वे रात को सोने से पहले “ऊं हं हनुमते नमः” मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपें तो कुछ ही दिनों में एक ऐसा कवच तैयार हो जाता है जो उन्हें भूत-प्रेत के भय से मुक्त रखता है.

इसका जप करने से पहले पवित्र होकर स्वच्छ कपड़े पहन लेने चाहिए. लाल उनी आसन या कुशासन पर बैठकर ध्यान करना श्रेष्ठ होता है. यदि कुछ न हो तो लाल रंग की कोई साफ चादर ही बिछा लें.

[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]

हनुमानजी की पूजा आराधना से तत्काल लाभ दिलाते हैं हनुमान शाबर मंत्र. इनके बारे में अगले पेज पर जानिए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. शर इस अप्स से रात के सोते वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करने में बहुत आसान हो गया इसके लिये आपको बहुत बहुत धन्यवाद जय श्री राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here