हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

इंद्र को आता देख हनुमान राहु को छोड़कर इंद्र की ओर लपके. इंद्र को शिवजी के अवतार की जानकारी नहीं थी. इंद्र ने घबराकर हनुमानजी पर वज्र से प्रहार कर दिया. इससे हनुमान की हनु (ठुड्ढी) टूट गई और वह घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़े.

पवनदेव ने हनुमान को उठाया और शोक में खुद को एक गुफा में बंद कर लिया. उन्हें इंद्र पर बड़ा क्रोध आया. पवनदेव ने अपनी गति बंद कर दी.

पृथ्वी पर हवा चलनी बंद हो गई. हवा के अभाव में जीवों का दम घुटने लगा. देवता भी घबराए. इंद्र ब्रह्माजी के पास संकट से निकाले की गुहार लगाने पहुंचे.

ब्रह्माजी को सारी बात पता चली और वह सभी देवों के साथ उस गुफा में पहुंचे जहां पवनदेव मूर्च्छित हनुमानजी के साथ शोकग्रस्त बैठे थे. ब्रह्मदेव ने अपना हाथ फेर कर हनुमानजी के ऊपर पड़े वज्र के प्रभाव को समाप्त कर दिया. हनुमानजी उठ बैठे.

पवनदेव खुश हो गए और संसार में फिर से वायु संचार शुरु हुआ. ब्रह्माजी ने सभी देवताओं को हनुमानजी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस अवतार का उद्देश्य क्या है. ब्रह्मदेव ने सभी देवताओं को कहा कि सभी अपनी शक्तियों के अंश हनुमानजी को दें.

हनुमानजी को सभी देवताओं ने अपने-अपने अंश और तेज देकर अतुलित बलशाली बना दिया.(वायु पुराण की कथा)

किस देवता से हनुमानजी को क्या वरदान मिला और हनुमानजी को क्यों मिला एक शाप जो बाद में उनके लिए एक और वरदान साबित हुआ. हनुमानजी को मिले विभिन्न वरदानों और शाप की कथा, अगले पोस्ट में.

यदि आपको कथा पढ़ने में असुविधा हो रही है तो सरल तरीका है- प्रभु शरणम् एप्प को डाउनलोड कर लीजिए. उसमें 200 कथाएं एक साथ पढ़ने को मिल जाएंगी. यदि पसंद न आए तो डिलीट कर दीजिएगा पर एक बार देखिए तो सही. एप्प का लिंक फिर से दे रहे हैं.

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें। अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्योहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः

अप्सरा को वानरी होने का शाप, अंजना रूप में बनीं हनुमान की माताः हनुमान अवतार कथा-1

देवों ने दिया वरदान. अतुलित बलधाम हुए हनुमानः हनुमान जन्मकथा-3

हनुमानजी की पूजा कैसे करें- क्या स्त्रियों को करनी चाहिए हनुमानजी की पूजा?

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here