कहते हैं न घड़ी या वक्त हर किसी का अच्छा-बुरा आता है. जिस घड़ी को किस्मत के साथ जोड़कर मुहावरे में देखा जाता है उस घड़ी का वास्तव में किस्मत से रिश्ता है. आपको सुनकर आश्चर्य हुआ? जानिए कैसे आपके घर की घड़ी आपके जीवन की घड़ी को संवार सकती है.
भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
आम तौर पर हर घर में घड़ी जरुर होती है। चाहे वह हाथ घड़ी हो या फिर दीवार घड़ी। क्या आप जानते हैं, यह घड़ी आपके भविष्य को भी प्रभावित करती है। वास्तुशास्त्र , फेंगसुई और कई अन्य प्रचलित पद्धतियां घर की घड़ी को बहुत अहम मानती हैं। युनान और कई यूरोपीय देशों में भी प्राचीनकाल से घड़ी की सूइयों की मदद से भविष्य के संकेतों की गणना की जाती रही है।
घड़ी का संबंध करियर, मनोस्थिति, रिश्तों और आर्थिक स्थिति के साथ जोड़कर देखा जाता है। वास्तु और अन्य शास्त्रों का मत है कि घड़ी व्यक्ति के जीवन के कालचक्र का प्रतीक है। इस काल यानी समय की गणना का कार्य घड़ी करती है। इसलिए घड़ी आपके जीवन की कालगणना को प्रभावित करती है।
इसलिए वास्तुशास्त्री घर में घड़ी को लगाने के विषय में संलाह देते हैं। घड़ी का स्थान सोच-समझकर तय करना चाहिए। जिसे आप बस समय देखने की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु समझ रहे हैं, वह घड़ी आपके जीवन से गहराई से जुडी हैं। आपको घड़ी से जुड़ी बहुत सी काम की बातें बताएंगे जिनका आपके जीवन से सीधा नाता है।
[irp posts=”6841″ name=”शीघ्र विवाह के लिए नौ सटीक तांत्रिक प्रयोग”]
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
आईए जानते हैं घड़ी की दिशा और स्थिति से संबंधित कुछ अहम तथ्य। ये आपके जीवन की दशा और दिशा तय करते हैं।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.