संकष्ठि गणेश चतुर्थी संकटों का नाश करने वाली है. जिन लोगों की बुध की दशा अच्छी न चल रही हो उन्हें नौकरी-रोजगार में बहुत परेशानी आती है. गणेशजी के श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् के पाठ से ये बाधाएं दूर होती हैं.
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
गणेश आराधना से दूर होते हैं ये संकट. बुधवार गणपति का दिन है. आज समय निकालकर बुद्धि, धन, ज्ञान, सम्मान एवं यश के देवता गणेश को प्रसन्न करने के लिए श्री गणपत्यथर्वशीर्षम् का पाठ जरूर करें. ट्रेन में बैठे हों, बस में हों यब जब भी समय हो जितना संभव हो इस मंत्र का पाठ करें. आज के दिन तो कम से कम 11 बार जरूर करें.
स्मरण शक्ति बढ़ाने वाल भी माना जाता है इस श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्र को. इसलिए विद्यार्थियों के लिए खास तौर से लाभदायक है.
भगवान श्री गणेश सृष्टि के आद्यतत्व हैं. अमंगल रोकने वाले मंगलमूर्ति श्रीगणेश जी प्रथमपूज्य हैं. श्री गणपत्यथर्वशीर्षम् का प्रतिदिन पाठ करना अत्यंत कल्याणकारी है. यदि प्रतिदिन नहीं करते तो कम से कम बुधवार को तो अवश्य करें. इस गणेश चतुर्थी से यह कार्य आरंभ कर दें. घोर परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो श्रीगणेशजी की शरण लें. श्रीगणेशजी ने शिवजी द्वारा सौंपे अनगिनत ऐसे कार्य किए जो असंभव प्रतीत होते थे. गणेश पुराण में यह सब बड़े सरस तरीके से वर्णित है. पढ़कर मन आनंदित हो जाता है और अपना आत्मबल भी बढ़ता है.
यदि आप गणेशजी की लीलाएं पढ़ना चाहते हैं तो तत्काल प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड कर लें. भगवान की कथाओं और धर्म प्रचार के लिए बनाया गया है इसे. इसका एकमात्र उद्देश्य धर्मप्रचार और लोगों को धर्म की शास्त्र आधारित बातों से परिचित कराना है. 4mb का छोटा सा फ्री ऐप्प है. इसमें सभी देवी देवताओं के मंत्र-उपासना पद्धति, वेद-पुराण-ज्योतिष कथाएं, आत्मबल बढ़ाने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण, रामशलाका प्रश्नावली, हिंदू पंचांग और बहुत कुछ है. 10 दिनों के गणेश उत्सव के दौरान इसमें गणेशजी की 51 सुंदर लीला कथाएं भी प्रकाशित की जाएंगी. इसलिए इसे तत्काल डाउनलोड कर लें. लिंक नीचे दिया जा रहा है. लिंक काम न करे तो प्लेस्टोर में सर्च कर लें- Prabhu Sharnam
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
।।श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्र।।
।।हरि ओम् नमस्ते गणपतये।।
त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि | त्वमेव केवलं कर्ता असि|
त्वमेव केवलं धर्ता असि | त्वमेव केवलं हर्ता असि||
त्वमेव सर्वं खल्विदं ब्रह्म असि| त्वं साक्षात् आत्मा असि नित्यम्।।
ऋतं वच्मि| सत्यं वच्मि ||
अव त्वं माम् | अव वक्तारम्।
अव श्रोतारम् | अव दातारम्|
अव धातारम् | अवानूचामवशिष्यम्||
अव पश्चातात| अव पुरस्तात् |
अवोत्तरात्तात् | अव दक्षिणात्तात्|
अव चोर्ध्वातात अवाधरात्तात् | सर्वतो मां पाहि पाहि समन्तात्||
त्वं वांग्मयस्त्वं चिन्मयः| त्वं आनंदमयस्त्वं ब्रह्ममयः|त्वं सच्चिदानंद अद्वितीयो असि|
त्वं प्रत्यक्षं ब्रह्मा असि | त्वं ज्ञानमयो विज्ञानमयो असि||
सर्वं जगदिदम् त्वत्तो जायते| सर्वं जगदिदं त्वत्तस्थिष्ठति|
सर्वं जगदिदम् त्वयि लयमेष्यति| सर्वं जगदिदम् त्वयि प्रत्येति|
त्वं भूमिरापोSनलोSनिलो नभः | त्वं चत्वारि वाक्पदानि||
त्वं गुणत्रयातीतः। त्वम कालत्रयातीतः|
त्वं देहत्रयातीतः। त्वं मूलाधारस्थितोSसि नित्यम्||
त्वं शक्तित्रयात्मकः| त्वां योगिनो ध्यायंति नित्यम्|
त्वं ब्रह्मास्त्वं। विष्णुस्त्वं।
रूद्रं त्वम् इंद्रम्। त्वमग्निस्त्वं।
वायुस्त्वं सूर्यं त्वम्। चंद्रमास्त्वं भूर्भुवःस्वरोम् ||
गणादिं पूर्वमुच्चार्यम्। वर्णादिं तदनंतरम् |
अनुस्वारः परतरः। अर्धेंदुलसितम्| तारेण रुद्धम्|
एतत्तव मनुस्वरूपम् | गकारः पूर्वरूपम्|
अकारो मध्यमरूपम् | अनुस्वारश्चान्त्यरूपम्|
बिंदुरुत्तररूपम् | नादः संधानम् ||
संहितासंधि:| सैषा गणेशविद्या|
गणकऋषि:| निचृदगायत्रीच्छंदः |
श्री महाणपतिर्देवता||| ओम् गं गणपतये नमः ||
एकदंताय विद्महे, वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नो दंति: प्रचोदयात् ||
एकदंतं चतुर्हस्तं पाशमंकुशधारिणम् | अभयं वरदं हस्तैर्बिभ्राणं मूषकध्वजं |
रक्तं लंबोदरं शूर्पकर्णकं रक्तवाससम्। रक्तगंधानुलिप्तांगम् रक्तपुष्पै: सुपूजितम् ||
भक्तानुकंपिनं देवं जगत्कारणमच्युतम् | आविर्भूतं च सृष्ट्यादौ प्रकृते: पुरुषात्परम् ||
एवं ध्यायति यो नित्यं स योगी योगिनां वरः ||
नमो व्रातपतये। नमो गणपतये।।
नम: प्रथमपतये। नमस्ते अस्तु लंबोदराय।।
एकदंताय विघ्नविनाशिने शिवसुताय श्रीवरदमूर्तये नमो नमः ||
।।इति श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्रः।।
बुधवार को समय निकालकर कम से कम एक बार श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् का पाठ अवश्य करना चाहिए. अन्य दिनों में किसी कारण से अगर पूरा मंत्र न जप पाते हों तो नीचे लिखे उपमंत्र का कम से कम 11 बार पाठ जरूर करें.
नमो व्रातपतये। नमो गणपतये।।
नम: प्रथमपतये। नमस्ते अस्तु लंबोदराय।।
एकदंताय विघ्नविनाशिने शिवसुताय श्रीवरदमूर्तये नमो नमः ||
।।ऊं गं गणपतये नमः।।
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी
(डॉ. नीरज त्रिवेदीजी ने ज्योतिषशास्त्र में आचार्य और फिर ज्योतिष में पीएचडी की शिक्षा प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रहण की है. वर्तमान में डॉ. त्रिवेदीजी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ज्योतिषकार्य डॉ. नीरज त्रिवेदी के लिए एक सेवाभाव है. प्रभु शरणम् ऐप्प के पाठकों के लिए आप विशेष तौर पर ज्योतिष से जुड़े ज्ञानवर्धक पोस्ट और साप्ताहिक राशिफल देते हैं. प्रभु शरणम् डॉ. त्रिवेदी का विशेष रूप से आभारी है.)
डॉ. नीरज त्रिवेदीजी से संपर्क के लिए- Prabhu Sharnam App देखें. वहां उनसे संपर्क का तरीका बताया गया है.
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा.
हिंदू धर्म से जुड़ी शास्त्र आधारित ज्ञान के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. तकनीक के प्रयोग से सनातन धर्म के अनमोल ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है. आप इसका लाभ लें. स्वयं भी जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें. धर्म का प्रचार सबसे बड़ा धर्मकार्य है
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]
धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः
सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूक टोटके, हर लेंगे आपके अनेक संकट”]
इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group
I like very much your posts, we are very thankfull to you for giving this knowledgefull details,we hope you will give us all detailscontinuesly. we appreciate you.
प्रशंसा के लिए आभार. कृपया प्रभु शरणम् ऐप्प अवश्य देखें. उसमें आपको बहुत कुछ ऐसा भी जानने सीखने को मिलेगा जो वेबसाइट पर अभी तक उपलब्ध नहीं है. आप उसका लिंक हमारी किसी भी पोस्ट में देखसकते हैं या फिर प्लेस्टोर पर सर्च करें- Prabhu Sharnam