942425_orig
व्रत त्यौहार सम्बंधित जानकारियों एवं लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक किसान को विरासत में खूब संपत्ति मिली थी. इस धन-संपत्ति ने उसे आलसी बना दिया. वह दिनभर चापलूसों से घिरा उनके साथ गप्पें हांकता. जिंदगी पूरी ऐश-मौज में कट रही थी.

इस लापरवाही का नौकर-चाकर, सगे-संबंधी सभी नाजायज फाय़दा उठा रहे थे. जिसको जहां मौका लगता, किसान की संपत्ति लूटने में लगा रहता.

एक बार किसान का एक पुराना दोस्त उससे मिलने उसके गांव आया. दो दिन में ही दोस्त को घर में मची लूट-खसोट का पता चल गया. उसने किसान को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उसने अनसुना कर दिया.

एक दिन किसान के दोस्त ने किसान से एक ऐसे महात्मा से मिलने को कहा जो बैठे-बिठाए अमीर होने का तरीका बताते हैं. किसान ने महात्मा से मिलकर अमीर होने का तरीका पूछा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here