January 28, 2026

एक बालक की बचाने को जान, पार्वती ने किया तप का फल ग्राह को दानः महादेव ने विवाह से पूर्व ली पार्वती की परीक्षा

Shiv-Parvati
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

माता पार्वती शिवजी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तप कर रही थीं. उनके तप को देखकर देवताओं ने शिवजी से देवी की मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की.

शिवजी ने पार्वतीजी की परीक्षा लेने सप्तर्षियों को भेजा. सप्तर्षियों ने शिवजी के सैकड़ों अवगुण गिनाए पर पार्वतीजी को महादेव के अलावा किसी और से विवाह मंजूर न था.

विवाह से पहले सभी वर अपनी भावी पत्नी को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं. इसलिए शिवजी ने स्वयं भी पार्वती की परीक्षा लेने की ठानी.

भगवान शंकर प्रकट हुए और पार्वती जो वरदान देकर अंतर्ध्यान हुए. इतने में जहां वह तप कर रही थीं, वही पास में तालाब में मगरमच्छ ने एक लडके को पकड लिया.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  परशुराम कथाः शिवलोक में परशुराम और गणपति में युद्ध, पार्वतीजी के क्रोध से श्रीकृष्ण ने की परशुराम की रक्षा- भाग10
Share: