हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस पूजा को यमराज के लिए दीपदान के साथ भगवान धनवन्तरि, देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है.

समुद्र मंथन के बाद धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. वह धनतेरस का ही दिन था. इसलिए धनतेरस को धन्वंतरि की विशेष पूजा की जाती है. धन्वन्तरि आरोग्य के भी देवता हैं. इनकी पूजा से सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य की प्राप्ति भी होती है.

पुराणों में ‘धन्वन्तरि को भगवान विष्णु का अंशावतार’ भी माना गया है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वन्तरि का पूजन इस प्रकार करें-

प्रदोष काल-

शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद के 2 घण्टे 24 मिनट की अवधि को प्रदोषकाल कहते हैं. इस काल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना अति शुभ माना जाता है. इस समय पूजा करने से घर-परिवार में स्थाई लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

धनतेरस पूजा विधि:-

प्रदोष काल 2 घण्टे एवं 24 मिनट का होता हैं. अपने शहर के सूर्यास्त समय अवधि से लेकर अगले 2 घण्टे 24 मिनट कि समय अवधि को प्रदोष काल माना जाता हैं.

अलग-अलग शहरों में प्रदोष काल के निर्धारण का आधार सूर्योस्त समय के अनुसार निर्धारित करना चाहिये.

धनतेरस पूजा के दिन प्रदोषकाल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना शुभ रहता है.

सर्वप्रथम नहाकर साफ वस्त्र धारण करें.

भगवान धन्वन्तरि की मूर्ति या चित्र साफ स्थान पर स्थापित करें तथा स्वयं पूर्व दिशा की ओर मुख करके भगवान धन्वन्तरि का आह्वान करें.

आह्वान के लिए निम्न मंत्र का प्रयोग करें-

सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं, अन्वेषित च सविधिं आरोग्यमस्य।
गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं।।

इसके पश्चात पूजन स्थल पर आसन देने के लिए चावल चढ़ाएं.

इसके बाद आचमन के लिए जल छोड़ें.

भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर गंध, अबीर, गुलाल पुष्प, रोली, आदि चढ़ाएं.

चांदीपात्र या किसी अऩ्य पात्र में खीर का भोग लगाएं.

भोग लगाने के बाद आचमन करा दें.

उसके बाद मुख शुद्धि के लिए पान, लौंग, सुपारी चढ़ाएं.

भगवान धन्वन्तरि को वस्त्र समर्पण करें.

धन्वंतरि आयुष के देव हैं इसलिए उन्हें औषधि भी अर्पित की जाती है.

शंखपुष्पी, तुलसी, ब्राह्मी आदि पूजनीय औषधियां भगवान धन्वन्तरि को जरूर चढ़ाएं. औषधियां अर्पित करके रोगनाश की कामना निम्न मंत्र का जाप करते हुए करना चाहिए.

मंत्रःऊँ रं रूद्र रोगनाशाय धन्वन्तर्ये फट्।

धनतेरस को स्थिर लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here