धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]

राधानाथ विग्रहः शीघ्र विवाह व प्रेम विवाह के लिए

भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरूप जिसमें राधाजी और कृष्णजी का प्रेममय झांकी स्वरुप दीखता है ऐसे स्वरूप का ध्यान करें. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को गुलाबी रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप-दीप-पुष्प आदि चढ़ाकर, इत्र सुगंधी प्रदान करें. प्रसाद में मिठाई अर्पित करें. गुलाबी रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें.

श्री राधा कृष्ण मंत्र जप

मंत्र- ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नम:

[irp posts=”4806″ name=”भागवत में राधाजी का जिक्र क्यों नहीं आया?”]

मंत्र जाप के बाद भगवान को शहद के छीटे दें.

करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुकदमों और सरकारी कार्यों में सफलता के लिए किस विग्रह का पूजन, किस कृष्ण मंत्र का करें जप. अगले पेज पर

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here