धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
गोवर्धनधारी विग्रहः क्रूर-ग्रह शांति
भगवान का गोवर्धनधारी विग्रह क्रूर ग्रहों की बाधा को शांत करने वाला माना गया है. श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरूप जिसमें वह एक छोटी अंगुली से गोवर्धन पर्वत उठाये हुये दीखते हैं. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को लाल रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप-दीप-पुष्प आदि चढ़ाकर, पीले पुष्पों का हार प्रदान करें. प्रसाद में मिसरी अर्पित करें. लाल रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ॐ ऐं कलौं क्लीं कृष्णाय नम:
कृष्णमंत्र जाप के बाद भगवान् को गंगाजल के छीटे दें.
शीघ्र विवाह, प्रेम विवाह, विवाह में सफलता के लिए किस विग्रह का करें ध्यान, किस कृष्णमंत्र का करें जप. अगले पेज पर
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.