धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
माखनचोर विग्रह- रोगनाशक
भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरूप, जिसमें वह माता यशोदा के सामने माखन की हांडी लिए दीखते हैं. माता उनसे पूछ रही हैं और वह माखन खाने से मना कर रहे हैं. ऐसे स्वरूप की तस्वीरें बहुत मिल जाती हैं. भगवान के ऐसे स्वरुप का ध्यान करें.
भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को पीले रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप दीप पुष्प आदि से पूजनकर सुच्चा मोती प्रदान करें. प्रसाद में फल अर्पित करें. पीले रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ॐ हुं ह्रौं हुं कृष्णाय नम:
मंत्र जाप के बाद भगवान् को गंगाजल के छीटे दें.
मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार-समाज में प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिए कैसे करें भगवान की आराधना..
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.