January 28, 2026

विलासिता के ताड़ के पेड़ बनने से अच्छा है, भक्ति की घास बन जाना जो पैरों को ताप से बचाती तो हैः प्रेरक कथा

krishna meera
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

मुगल दरबार के गायक तानसेन थे तो अच्छे गायक लेकिन उन्हें अपनी कला का घमंड हो गया था. राजदरबार में होने से दो अवगुण भी आए थे. एक तो स्वयं अकबर की चापलूसी करते, दूसरी यदि कोई उनकी चापलूसी करता तो उसको आनंद लेकर सुनते.

उस समय ऐसे गायकों की भी कमी न थी तानसेन से भी अच्छा गाते थे लेकिन वे लोग सिर्फ भगवत भजन में लीन रहते. किसी राजा के लिए प्रशंसा गीत गाकर धन कमाने से ज्यादा आनंद उन्हें अपने स्वर से प्रभु भक्ति करके दरिद्र रहने में आता था.

वल्लभ संप्रदाय के आचार्य विठ्ठलनाथजी के पास ऐसे कई भजन गायक थे जो प्रभु सुमिरन में मगन रहते. एक बार तानसेन का मुलाकात विठ्ठलनाथजी से हुई. तानसेन इशारों में अपनी प्रशंसा से शुरू करते हुए मुगल दरबार में अपनी पकड़ तक का अहसास कराने लगे.

विठ्ठलनाथजी समझ गए. उन्होंने तानसेन को गीत सुनाने को कहा. तानसेन ने वह गीत सुनाया जो अकबर को बहुत पसंद था. प्रसन्न होकर विठ्ठलनाथजी ने तानसेन को एक हजार रूपये और दो कौड़ियां ईनाम के तौर पर दीं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  किसी के उपहास उड़ाने से नहीं, हौसला बढ़ाने से उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है जैसे किसान ने घड़े का मान बढ़ायाः प्रेरक कथा
Share: