October 8, 2025

आचरणरहित व्यक्ति का लक्ष्मी त्याग कर देती हैं- महाभारत नीति कथा शृंखला में भीष्म पितामह द्वारा लक्ष्मी को प्रसन्न रखने का युधिष्ठिर को दिया ज्ञान

mata lakshmi
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]

युधिष्ठिर ने भीष्म पितामह से पूछा- पितामह, राजा का अर्थ होता है जिसके संरक्षण में प्रजा को अन्न, शिक्षा और सुरक्षा की कमी न हो. यदि राजा ने गुरूओं का पोषण कर लिया तो शिक्षा की कमी न होगी.

राजा के पास सैन्यबल को साथ रखने का सामर्थ्य हो तो सुरक्षा की कमी भी न होगी. यदि संपत्ति हो और इंद्र की कृपा बनी रहे तो कृषि कार्य भी हो जाएगा. जिन पर लक्ष्मीजी की कृपा रहती है इंद्र वहां होते ही हैं.

इस तरह देखें तो राजा के ऊपर लक्ष्मीजी की कृपा सदैव बनी रहनी परम आवश्यक है अन्यथा उसका साम्राज्य तुरंत नष्ट हो जाता है. पितामह किन सत्पुरुषों के यहां लक्ष्मीजी निवास करती हैं? यह ज्ञान मुझे दें.

भीष्म ने कहा- पुत्र इस विषय में मैं तुम्हें एक कथा सुनाता हूं. तुम्हारे जैसा प्रश्न देवराज इंद्र ने स्वयं लक्ष्मीजी से ही किया था.

महालक्ष्मी ने इंद्र से इस बारे में जो ज्ञान दिया था, वह तुम्हारे लिए उपयोगी है. महालक्ष्मी ने इंद्र को यह रहस्य बता दिया था कि वह कहां स्थाई रूप से वास करती हैं और किस स्थान का त्याग कर देती है. उसे ध्यान से सुनो.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: