लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
एक राजा को मृत्यु का बड़ा भय रहता था. उसे यही डर होता कि किसी दिन कोई शत्रु उस पर हमला करेगा और उसकी जान ले लेगा. उसका बस एक ही काम रह गया था, अपनी सुरक्षा के उपायों के बारे में सोचना.
उसने एक ऐसा मजबूत महल बनवाया जाए जिसमें सुरक्षा के बेहतरीन प्रबंध थे. आने-जाने का रास्ता सिर्फ एक था जिस पर भरोसेमंद प्रहरी तैनात थे ताकि शत्रु कुछ बिगाड़ न पाए.
महल में रोशनदान खिड़कियां भी इस भय में नहीं बनवाई कि कहीं शत्रु सांप आदि भेजकर उसे न मार डालें. परिजनों को शस्त्र से लैस करके मुख्य द्वार के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद ही रखी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
very educational and its also make man to develop a strong will power.