हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

 

दूसरे के कपड़े न पहनें:
वास्तुशास्त्र के मुताबिक दूसरों के कपड़ें पहनने से उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपमें आने लगती है. इसलिए हमेशा दूसरों के कपड़े पहनने से बचना चाहिेए. किसी महत्वपूर्ण कार्य जैसे परीक्षा देने, कोई बिजनेस डील या किसी शुभकार्य के लिए जा रहे हों तो हमेशा अपने कपड़े ही पहनकर जाएं.

जूते भी कपड़ों में ही आते हैं. अतः महत्वपूर्ण और शुभकार्य के लिए जाते समय दूसरों के जूते भी नहीं पहनने चाहिए.

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री जीवन में लाती है हर प्रकार के सुख  “]

 

गिफ्ट या लकी चीज:

अक्सर देखा गया है कि लोग एक तरफ से गिफ्ट लेकर दूसरी तरफ किसी को गिफ्ट में दे देते हैं. यह अशुभ है. आपको किसी ने कोई गिफ्ट दिया है तो उसे किसी को नहीं देना चाहिए. इसके अलावा अगर आपकी कोई चीज आपके लिए बेहद लकी है तो उसके बारे में सभी को न बताएं. अपनी लकी चीज किसी और को इस्तेमाल के लिए तो बिल्कुल भी न दें.

वास्तु के अनुसार इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा उसके पास चली जाती है और आपका जीवन कई तरह से प्रभावित हो सकता है.

 

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here