January 28, 2026

अगस्त्य के कमंडल से गणेशजी ने गिराया जल, ब्रह्मकपाल पर्वत से उद्गम हुआ कावेरी का

lord-ganesha
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक बार जम्बूद्वीप के कई क्षेत्रों में ऐसा सूखा पड़ा कि सब कुछ निर्जल हो चला. मनुष्य पशु पक्षी सभी की जान पर बन आई. पानी नहीं होने से सृष्टि पर संकट आ खड़ा हुआ. ऋषि-मुनि और देवता भी दुखी थे.

अनर्थ की आशंका देखकर अगस्त्य ऋषि को बड़ी चिंता हुआ. मानव जाति की रक्षा का प्रण ले वह ब्रह्माजी के पास पहुंचे. अगस्त्य मुनि ने ब्रह्मा जी से कहा- आपसे कुछ छिपा तो नहीं है फिर भी कहता हूं कि पृथ्वी पर त्राहि त्राहि मची हुई है.

अकाल के चलते मानव जाति पर जो संकट आया है वैसा संकट मैंने अभी तक नहीं देखा था. यदि आपने चिंता न की तो जंबूद्वीप का दक्षिण भूभाग तो जन और वनस्पति विहीन हो जाएगा. आपकी रची सृष्टि पर संकट भारी है.

ब्रह्माजी ने कहा- मैं सब समझता हूं. इस सृष्टि की रक्षा के लिए तुम्हारी चिंता से मुझे बहुत प्रसन्नता भी हो रही है लेकिन इस संकट के समाधान का मार्ग बहुत कठिन है. यदि कोई कर सके तो मैं निदान बता सकता हूं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  क्यों चूक जाते हैं तारक मंत्र भी कई बार, बड़े-बड़े मंत्र भी जाते हैं बेकार? आपको यह कथा पढ़नी चाहिए
Share: