सबकी चाहत होती है कि कोई ऐसा मंत्र मिल जाए जिससे सारी परेशानी पलक झपकते फुर्र हो जाए. सबको चाहिए समस्याओं का समाधान करने वाला अचूक मंत्र. जैसे मास्टर Key सारे ताले खोल देता है वैसे ही सारी समस्याओं का निदान करने वाला जुगाड़.

rishi-at-harmitage-with-wild-animals

एक राजा अक्सर परेशान हो जाया करता था. आए दिन कोई न कोई परेशानी आती रहती थी. वह इससे बुरी तरह खीझ गया था. कोई भी खीझ जाए अगर एक के बाद एक परेशानी उसे घेरे ही रहे. राजा ने सोचा कि कोई ऐसा अचूक मंत्र हो जिसे परेशानियों के आते ही मार दो. वह परेशानी तत्काल खत्म हो जाए. अचूक मंत्र तो ऐसा कोई न होता ही होगा.

अब राजा को धुन सवार हो गई अचूक मंत्र खोजने की. पर समस्या यह थी कि उसे यह अचूक मंत्र दे कौन.

उसे कुछ न सूझा तो मंत्रियों की राय लेने का निश्चय किया. राजा ने मंत्रियों से कहा- कोई ऐसा मंत्र बताएं जिससे हर समस्या का निदान हो जाए. एकदम अचूक मंंत्र हो जो कभी फेल न होता हो.

[irp posts=”5110″ name=”परेशानियां बेशुमार हैं, जलने वाले लगातार बढ़ रहे हैं, क्या करें”]

राजा ने मंत्रियों को चेतावनी दे दि कि अगर वे उसे अचूक मंत्र न बता पाए तो सबकी छुट्टी कर दी जाएगी. उनकी जगह नए और योग्य मंत्री लाए जाएंगे जो राह सुझा सकें.

मंत्रियों ने सुना तो पसीने छूट गए. खूब दिमाग दौड़ाया लेकिन उन्हें कुछ समझ में न आया. भय भी हुआ कि कहीं कोई मंत्र बता दें और वह कारगर न रहे, चूक जाए तो राजा गर्दन उड़ा देगा.

बड़ी विकट समस्या आ गई.

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here