October 8, 2025

क्यों चूक जाते हैं तारक मंत्र भी कई बार, बड़े-बड़े मंत्र भी जाते हैं बेकार? आपको यह कथा पढ़नी चाहिए

ram-wallpapers1
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
समुद्रतट पर एक व्यक्ति चिंतित बैठा था. इतने में उधर से विभीषण निकले. उन्होंने उस व्यक्ति से पूछाः क्यों भाई! तुम किस बात की चिंता में पड़े हो?

उस व्यक्ति ने कहा- मुझे समुद्र के उस पार जाना है परंतु मेरे पास समुद्र पार करने का कोई साधन नहीं हैं. मुझे इसी बात की चिंता हैं.

विभीषण ने कहा- अरे भाई, इसमें इतनी चिंता और इतना उदास होने की क्या बात हो गई? मैं तुम्हें सागर पार करने की अचूक युक्ति बताता हूं.

ऐसा कहकर विभीषण ने एक पत्ते पर एक नाम लिखा. उस पत्ते को विभीषण ने उस व्यक्ति की धोती के पल्लू से बाँधते हुए कहा- इसमें मैंने तारकमंत्र बांध दिया है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: