January 28, 2026

श्रीविष्णु को कार्तिक क्यों है सर्वाधिक प्रियः सत्यभामा का प्रश्न, श्रीकृष्ण का उत्तर- कार्तिक माहात्म्य, तीसरा अध्याय

krishna-2
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]
पिछली कथा से आगे…

सत्यभामा बोलीं- हे भगवन आप कालस्वरूप हैं. काल के संपूर्ण भाग समान हैं तो फिर हे देव! कार्तिक मास ही क्यों श्रेष्ठ है? सब तिथियों में एकादशी और सब महीनों में कार्तिक महीना ही आपको क्यों प्रिय है?

श्रीकृष्ण बोले- हे कांते! तुमने अच्छा प्रश्न किया. एकाग्रचित होकर बेन के पुत्र पृथु और महर्षि नारद का संवाद सुनो. जिसे पहले पृथु ने नारद से पूछा तब नारदजी ने कार्तिक मास की श्रेष्ठता कही.

नारदजी बोले- पहले सागर का पुत्र शंख नामक राक्षस त्रिलोकी को मथने में समर्थ हुआ. उसने संपूर्ण देवताओं को जीत लिया तथा स्वर्ग से निकाल दिया. इंद्र आदि संपूर्ण लोकपालों के अधिकार अपने हाथ में ले लिए.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  शिव का किरात अवतारः अर्जुन की परीक्षा के लिए महादेव ने धरा किरात का रूप और घोर युद्ध करके किया अर्जुन के बलबुद्धि का आंकलन
Share: