January 28, 2026

काम हमारा तो दिमाग भी हमारा, वरना हो जाएगी मकड़ी जैसी हालत- जीवन में काम आने वाली उपयोगी कथा

Most Beautiful Lord Ramji Desktop Wallpaper - 11
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
एक मकड़ी थी. उसने सोचा क्यों न एक ऐसा शानदार जाला बुना जाए जिसमें खूब कीड़े, मक्खियाँ फसें. उनको खाकर वह मजे का जीवन बिताए.

मकड़ी ने कमरे का एक कोना पसंद किया. वहां जाला बुनना शुरू किया. थोड़ी देर बाद आधा जाला बनकर तैयार हो गया. मकड़ी काफी खुश थी. तभी उसने देखा कि एक बिल्ली उसे देखकर हंस रही है.

मकड़ी को गुस्सा आ गया उसने बिल्ली से पूछा- हँस क्यो रही हो? बिल्ली बोली- हंसू नहीं तो क्या करूं. यहाँ मक्खियाँ नही तो हैं नहीं, जगह साफ सुथरी है. यहाँ कौन आयेगा तेरे जाले में जिसे तू खाएगी.

यह बात मकड़ी के दिमाग में जम गई. उसने इतनी अच्छी सलाह देने के लिए बिल्ली को धन्यवाद दिया और जाला अधूरा छोड़कर दूसरी जगह तलाश करने लगी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  जरूरत से ज्यादा संग्रह की प्रवृति बन जाती है दुखों का कारण- एक झोले की रक्षा के लिए संन्यासी क्या से क्या हो गया
Share: