January 28, 2026

महाभारत के साक्षी बर्बरीकजी के शीश द्वारा श्रीकृष्ण का अभिनंदन (चौथा व अंतिम भाग)

1779242_555369127893589_190262236_n
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

महाभारत युद्ध की समाप्ति पर भीमसेन को अभिमान हो गया कि युद्ध केवल उनके पराक्रम से जीता गया है. जबकि धनुर्धारी अर्जुन को लगता था कि महाभारत में पांडवों की जीत उनके पराक्रम से संभव हुई है. विवाद बढ़ता देख अर्जुन ने एक रास्ता सुझाया. उन्होंने कहा कि युद्ध के साक्षी वीर बर्बरीक के शीश से पूछा जाए कि उन्होंने इस युद्ध में किसका पराक्रम देखा?

पांडव वीर श्रीकृष्ण के साथ वीर बर्बरीक के शीश के पास गए. उनके सामने अपनी शंका रखी. बर्बरीक ने उत्तर दिया कि मुझे इस युद्ध में केवल और केवल एक योद्धा नजर आए जो सबके बदले युद्ध कर रहे थे. वह थे भगवान श्रीकृष्ण. कुरुक्षेत्र में सर्वत्र नारायण का सुदर्शन चक्र ही चलता रहा. यह युद्ध उनकी नीति के कारण ही जीता गया.

बर्बरीक द्वारा ऐसा कहते ही समस्त नभ मंडल उद्भाषित हो उठा. देवगणों ने आकाश से देवस्वरुप शीश पर पुष्पवर्षा की. भगवान श्रीकृष्ण ने पुनः वीर बर्बरीक के शीश को प्रणाम करते हुए कहा- “हे बर्बरीक आप कलि काल में सर्वत्र पूजित होकर अपने भक्तो के अभीष्ट कार्य पूर्ण करेंगे. आपको इस क्षेत्र का त्याग नहीं करना चाहिए. आप युद्धभूमि में हम सबसे हुए अपराधों के लिए हमें क्षमा कीजिए.”

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  यह कथा दिलाती है कलंक चतुर्थी के दोष से मुक्ति