January 29, 2026

अपना विवाह नहीं होने से नाराज गणेशजी डालने लगे देवों के विवाह में विघ्न- दक्षिण भारत की प्रचलित कथा

आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

गणेशजी के धड़ में हाथी के बच्चे का मस्तक जोड़ा गया था. हाथी की सुंदरता बढ़ाने वाले दो दांत होते हैं. लेकिन परशुराम के साथ युद्ध में गणेशजी का एक दांत भी टूट गया और एकदंत कहलाए. शरीर भी उनका थुलथुल. लंबे पेट वाले लंबोदर की सुंदरता की हानि हो गई.

कोई सुशील कन्या गणेशजी से विवाह को राजी नहीं थी. जबकि अन्य देवताओं का विवाह हो रहा था. गणेश को बड़ा क्रोध आया. गणेशजी ने सोचा कि अगर उनका विवाह नहीं हो रहा तो वह किसी और का विवाह भी नहीं होने देंगे.

उन्होंने अपने वाहन चूहे को आदेश दिया कि जिस रास्से से किसी भी देवता की बारात गुजरने वाली हो, उस रास्ते को और विवाह मंडप की भूमि को अंदर से खोखला करके विघ्न डालो.

चूहे ने स्वामी की आज्ञा मानी. इससे देवताओं को विवाह में बड़ी दिक्कतें आने लगीं. कोई भी बारात समय पर नहीं पहुंचती. विवाह शुभ मुहूर्त में हो नहीं पाते.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  जानिए वेदों में वर्णित टेस्टट्यूब बेबी का रहस्य एवं अगस्त्य मुनि के जन्म की कथा
Share: