January 29, 2026

भागवत कथाः उंगली पर धारण कर प्रभु ने दिया गोवर्धन को अतिशय सम्मान, टूट गया इंद्र का अभिमान

krishna radha
आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

भगवान श्रीकृष्ण की वृन्दावन में लीलाएं चल रही थीं. अपनी लीलाओं से प्रभु अनेक शापित जीवों का जो शापवश वृक्ष और राक्षस आदि बने थे उनका उद्धार कर रहे थे.

प्रभु गाएं चराते थे. वृंदावन के लोगों की आजीविका का सबसे बड़ा साधन पशुधन था किंतु उसका वैसा सम्मान नहीं था जो होना चाहिए. प्रभु ने गोप-गोपियों को सदबुद्धि देने के लिए लीला रची.

गोप इन्द्र-यज्ञ की तैयारी कर रहे थे. श्रीकृष्ण ने नंदबाबा से पूछा कि यज्ञ क्यों किया जा रहा है. नंद बोले- इंद्र के कारण ही हमें जल और अन्न प्राप्त होता है. उन्हें प्रसन्न करना जरूरी है. वह कुपित हो गए तो बाढ़ या सुखाड़ हो सकता है.

इंद्र की कृपा से जो अन्न प्राप्त होता है वह हम उन्हें वापस भेंट कर देते हैं. जो शेष रहता है उसी से हम मनुष्यों को जीवनयापन की अनुमति है. मनुष्य की खेती और प्रयत्नों का फल देने वाले इंद्र ही हैं इसलिए उनकी उपासना जरूरी है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  भागवत कथाः मरूदगणों ने भरत को प्रदान किया बृहस्पति का औरस पुत्र भारद्वाज
Share: