January 28, 2026

शनि की साढ़े साती और ढैय्या का कैसे कम करें दुष्प्रभाव वर्ष २०१५ में: तुला, वृश्चिक, धनु राशि वालों के लिए विशेष विचार

shanidev-idol-shingnapur-shani-temple
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

भगवान शिव ने शनिदेव का ग्रहों के बीच दंडाधिकारी का पद दिया है. वह हर व्यक्ति के कार्यों का लेखा जोखा करके उसकी जीवन अवधि में दंडविधान करते हैं.

किसी भी जातक की कुंडली में जन्म राशि से यदि 12, 1 और 2 भाव में गोचर से शनि आता है तो शनि की साढ़ेसाती आती है.

इस वर्ष के प्रारम्भ में शनि के वृश्चिक राशि में होने से 2015 में तुला राशि, वृश्चिक राशि तथा धनु राशि वाले लोग शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहेंगे.

शनि की साढ़े साती का मतलब होता है, साढ़े सात वर्ष तक एक राशि पर प्रभाव. इस प्रभाव को ढ़ाई-ढ़ाई साल के तीन खंडों में बांट दिया जाता है. उसी को ढैय्या कहते हैं.

अपनी ढैय्या अवधि में शनि किसी व्यक्ति के तीन अंगों को बारी-बारी से विशेष प्रभाव में लेते हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  First Plenary Meeting of Parliament of Victoria of New Convocation Begins
Share: