October 8, 2025

भागवत कथाः योगमाया की कंस को चेतावनी, भयभीत कंस ने वसुदेव-देवकी से मांगी क्षमा

lord_krishna_and_vasudev
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

वसुदेवजी बालरूपी भगवान श्रीकृष्ण को एक टोकरी में रखकर गोकुल के लिए चले. उधर प्रभु के आदेश पर योगमाया ने नंदबाबा की पत्नी यशोदा के गर्भ से जन्म ले लिया था.

योगमाया ने सबकी निद्रा ही हर ली ताकि किसी को इस बात का पता न चल सके कि वसुदेवजी शिशुओं की अदला-बदली करने आए हैं. वसुदेवजी जब श्रीकृष्ण को लेकर चले तो खूब बारिश हो रही थी. यमुना का जल उफन आया था.

शेषजी भी गुप्त रूप से पीछे-पीछे छत्र बनाए चलने लगे. यमुना को तो श्रीकृष्ण के पांव पखारने थे. जैसे ही प्रभु के पैरों का स्पर्श मिला, यमुना का जल स्थिर हो गया. उसने वैसी ही राह दे दी जैसे भगवान श्रीराम को समुद्र ने दिया था.

वसुदेव ने श्रीकृष्ण को यशोदाजी के बगल में लिटा दिया और स्वयं उनकी कन्या को लेकर कारागार में वापस चले आए. कारागार के फाटक स्वतः बंद हो गए. कन्या को देवकी के बगल में लिटाकर वसुदेव ने पैरों की बेड़ियां डाल लीं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: