October 8, 2025

ठाकुरजी ने भक्त माता से मांगकर खाई खिचड़ी, खिचड़ी का प्रसाद की कथा

भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी प्रसाद क्यों चढ़ता है. इसकी एक बड़ी लोकप्रिय कथा है. हरि अनंत हरि कथा अनंता. भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी प्रसाद चढ़ाने से जुड़ी इस लोकप्रिय कथा का रस लें.

प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े. लिंक-
[sc:fb]

श्रीकृष्ण की परम उपासक कर्मबाईजी भगवान को बाल भाव से भजती थीं. बालरूप ठाकुरजी से वह रोज ऐसे बातें करतीं जैसे बिहारीजी उनके पुत्र हों और उनके घर में ही वास करते हैं.

एक दिन उनकी इच्छा हुई कि बिहारीजी को फल-मेवे की जगह अपने हाथ से कुछ बनाकर खिलाउं. उन्होंने प्रभु से अपनी इच्छा से बता दी.

भगवान तो भक्तों के लिए सर्वथा प्रस्तुत हैं. गोपाल बोले- माता जो भी बनाया हो वही खिला दो. बड़ी भूख लगी है.

कर्माबाईजी ने खिचड़ी बनाई थी. ठाकुरजी को खिचड़ी प्रसाद दी. भगवान ने भक्त का खिचड़ी प्रसाद बड़े चाव से खाया. कर्माबाईजी पंखा झलने लगीं कि कहीं गरम खिचड़ी से ठाकुरजी के मुंह न जल जाएं.

[irp]

संसार को अपने मुख में समाने वाले भगवान को भक्त एक माता की तरह पंखा कर रही हैं. भगवान भक्त की भावना में विभोर हो गए.

भक्तवत्सल भगवान ने कहा- मुझे तो खिचड़ी भोग बहुत अच्छा लगी. मेरे लिए आप रोज खिचड़ी प्रसाद ही पकाया करो. मैं तो खिचड़ी भोग ही खाउंगा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.