January 28, 2026

समस्त पुण्यफल प्रदान करने वाली पुरुषोत्तम मास कृष्णपक्ष की एकादशी- परमा एकादशी

अर्जुन श्रीकृष्ण से बोले- हे जनार्दन! आप अधिक मास या मलमास जिसे आकने नाम से पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है उसके कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम तथा उसके व्रत की विधि बताइए. इसमें किस देवता की पूजा की जाती है तथा इसके व्रत से क्या फल मिलता है?

श्रीकृष्णबोले- हे पार्थ! इस एकादशी का नाम ‘परमा’ है. इसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मनुष्य को इस लोक में सुख तथा परलोक में मुक्ति मिलती है. भगवान विष्णु की धूप, दीप, नैवेध, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए. महर्षियों के साथ इस एकादशी की जो मनोहर कथा काम्पिल्य नगरी में हुई थी, कहता हूं.

काम्पिल्य नगरी में सुमेधा नामक अत्यंत धर्मात्मा ब्राह्मण रहता था. उसकी स्त्री अत्यन्त पतिव्रता थी. पूर्व के किसी पाप के कारण यह दम्पति अत्यन्त दरिद्र था. उस ब्राह्मण की पत्नी अपने पति की सेवा करती रहती थी तथा अतिथि को अन्न देकर स्वयं भूखी रह जाती थी.

एक दिन सुमेधा अपनी पत्नी से बोला- ‘हे प्रिये! गृहस्थी धन के बिना नहीं चलती इसलिए मैं परदेश जाकर कुछ उद्योग करुँ.

पत्नी बोली- हे प्राणनाथ! पति अच्छा और बुरा जो कुछ भी कहे, पत्नी को वही करना चाहिए. मनुष्य को पूर्वजन्म के कर्मों का फल मिलता है. विधाता ने भाग्य में जो कुछ लिखा है, वह टाले से भी नहीं टलता. आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं, जो भाग्य में होगा, वह यहीं मिल जायेगा.

पत्नी की सलाह मानकर ब्राह्मण परदेश नहीं गया. एक समय कौण्डिन्य मुनि उस जगह आये. उन्हें देखकर सुमेधा और उसकी पत्नी ने प्रणाम किया और बोले- आज हम धन्य हुए. आपके दर्शन से हमारा जीवन सफल हुआ. मुनि को उन्होंने आसन तथा भोजन दिया.

See also  व्रत में श्रद्धा चाहिए, जबरदस्ती एकादशी का व्रत कराने वाले राजा को दिया भगवान ने सबक

भोजन के पश्चात् पतिव्रता बोली- हे मुनिवर! मेरे भाग्य से आप आ गये हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अब मेरी दरिद्रता शीघ्र ही नष्ट होनेवाली है. आप हमारी दरिद्रता नष्ट करने के लिए उपाय बतायें.

कौण्डिन्य बोले- ‘अधिक मास’ (मल मास) की कृष्णपक्ष की ‘परमा एकादशी’ के व्रत से समस्त पाप, दु:ख और दरिद्रता आदि नष्ट हो जाते हैं. जो मनुष्य इस व्रत को करता है, वह धनवान हो जाता है. इस व्रत में कीर्तन भजन आदि सहित रात्रि जागरण करना चाहिए. महादेवजी ने कुबेर को यह व्रत के करने से धनाध्यक्ष बना दिया है.

फिर कौण्डिन्य ने ‘परमा एकादशी’ व्रत की विधि सुनायी- प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत्त होकर विधिपूर्वक पंचरात्रि व्रत आरम्भ करना चाहिए. जो मनुष्य पाँच दिन तक निर्जल व्रत करते हैं, वे अपने माता पिता और स्त्रीसहित स्वर्गलोक को जाते हैं. तुम पति के साथ इसी व्रत को करो. तुम्हें अवश्य ही सिद्धि और अन्त में स्वर्ग की प्राप्ति होगी.

कौण्डिन्य मुनि के कहे अनुसार उन्होंने परमा एकादशी का पांच दिन तक व्रत किया. व्रत समाप्त होने पर ब्राह्मण की पत्नी ने एक राजकुमार को अपने यहाँ आते हुए देखा. राजकुमार ने ब्रह्माजी की प्रेरणा से उन्हें आजीविका के लिए एक गाँव और एक उत्तम घर जो कि सब वस्तुओं से परिपूर्ण था, रहने के लिए दिया. दोनों इस व्रत के प्रभाव से इस लोक में अनन्त सुख भोगकर अन्त में स्वर्गलोक को गए.

हे पार्थ! जो मनुष्य ‘परमा एकादशी’ का व्रत करता है, उसे समस्त तीर्थों व यज्ञों आदि का फल मिलता है. जिस प्रकार संसार में चार पैरवालों में गौ, देवताओं में इन्द्रराज श्रेष्ठ हैं, उसी प्रकार मासों में अधिक मास उत्तम है. इस मास में पंचरात्रि अत्यन्त पुण्य देनेवाली है. इस महीने में ‘पद्मिनी एकादशी’ भी श्रेष्ठ है. उसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्यमय लोकों की प्राप्ति होती है.

See also  कन्या पूजन के बिना नवरात्रि की पूजा पूर्ण नहीं है, क्यों कन्या पूजन को सर्वाधिक महत्व दिया गया?
Share: