January 28, 2026

वाल्मीकि ने नहीं तो किसने लिखी पहली राम कथा? जानिये यह अद्भुत रहस्य

hanuman-writting-shri-ram-on-stone

आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. नवरात्रों में माता की आराधना में आपको बहुत सहायता मिलेगी. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]

भगवान श्रीराम के जीवन गाथा पर आधारित रामकथा सुनाने वाली बहुतेरी कथायें लिखी गयीं. यहां तक कि कबंध नाम के एक राक्षस ने भी कबंध रामायण लिखी. पर सबसे पहले यदि किसी ने कोई रामकथा लिखी तो वह थे श्रीराम भक्त हनुमान.

भगवान श्रीराम रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटकर राजगद्दी संभाली तो जनता की उम्मीदें बहुत बढ गयीं थीं. श्रीराम ने भी जनता की आशाएं पूरे करने के लिये सुशासन के प्रबंध करने में बहुत व्यस्त हो गए.

राज काज में भगवान की व्यस्तता देख श्री हनुमानजी भी शिव धाम कैलाश पर्वत पर तपस्या करने चले गये. हनुमानजी ने वहां भगवान शिव की तपस्या आरंभ की. तपस्या से जो भी समय बचता अपने प्रभु और बीते दिनों को याद करते.

इस दौरान हनुमानजी जो कुछ सोचते उसे हर दिन आस पास के पत्थरों पर अपने नाखूनों से दर्ज करते जाते. भगवान राम के जीवन के कई प्रसंग जो उन्होंने खुद भगवान राम और सीता माता के श्रीमुख से सुने थे वे सब भी वहां दर्ज थे,यह विवरण किसी और के लिये दुर्लभ थे.

See also  हर हर महादेवः भोलेनाथ की भक्ति को समर्पित प्रभु शरणम् का एक और प्रयास- आपके सुझाव की प्रतीक्षा है

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: