हमारा फेसबुक पेज लाईक करें. [fblike]

कौए ने मोर से उसकी सुंदरता की तारीफ शुरू की तो मोर तो रोने लगा. मोर बोला- खैर मनाओ कौए कि तुम बहुत सुंदर नहीं हो. तभी आजाद हो वरना मेरी तरह किसी पिंजरे में बंद होते.

मोर ने कहा- प्रिय कौए इस बात का हमेशा ख्याल रखना कि ईश्वर की किसी प्राणी के साथ कोई शत्रुता नहीं होती. वह किसी में बहुत गुण देते हैं तो किसी में कम गुण रखते हैं.

वह उसके पूर्वजन्म के कर्मों का फल होता है. फिर भी ईश्वर इस जन्म में पूर्वजन्म के कर्मों को सुधारने का मौका देते हैं.

प्रभु यदि किसी में बहुत गुण देते हैं तो साथ ही उसकी परीक्षा के लिए अहंकार भी डाल देते हैं. यदि गुणी व्यक्ति अहंकार को जीत लेता है तो उसका गुण हमेशा के लिए बना रहता है, अन्यथा जो गति मेरी है वही होती है.

दूसरों के साथ तुलना करके दुखी होना बुद्धिमानी नहीं है. ईश्वर ने तमाम कमियों के बीच हमारे अंदर कुछ गुण छिपाकर रखे होते हैं.

हमें उनकी पहचान करनी है और अच्छे कार्यों से उसे उभारना होता है.

अपने बच्चों को ये कथाएं जरूर सुनाएं. ऐसी कथाएं उनके मन में संतोष और आत्मविश्वास की भावनाएं भरती हैं. कोमल मन को किस तरह तैयार करने है इसका निर्णय भी आपका और तरीका भी आपका.

लेखन व संपादनः राजन प्रकाश

मित्रों हम खोज-खोजकर धार्मिक, आध्यात्मिक और प्रेरक कहानियां लेकर आते हैं. आप फेसबुक के माध्यम से यहां तक पहुंचते हैं. आपको सरल रास्ता बताता हूं एक साथ ऐसी धार्मिक और प्रेरक कई सौ कहानियां पढ़ने का.

आप प्रभु शरणम् का एप्प ही डाउनलोड कर लें. प्रभु शरणम् हिंदू धर्मग्रंथों के प्रचार का एक धार्मिक अभियान है. धर्मग्रंथों से जुड़े गूढ़ ज्ञान से परिचित होना है तो प्रभु शरणम् का एप्प डाउनलोड कर लेना ज्यादा सरल विकल्प है. इसका लिंक नीचे दिया गया है.

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प. लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढेंः

चंद सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है.

मीठा बोलने वाले सभी शुभचिंतक ही नहीं होतेः महाभारत की नीति कथा

भक्त से मिलने को कब व्याकुल हो जाते हैं स्वयं भगवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here