[sc:fb]

प्रिंस फिलिप भारत रह चुके थे और उत्तर प्रदेश के कई साल बिता चुके थे, वो देवरहा बाबा की महिमा से वाकिफ थे। भारत आकर जॉर्ज ने बाबा से मुलाकात की।

कहा जाता है कि बाबा ने जॉर्ज पंचम को विश्व युद्ध के परिणाम सहित भारत में ब्रिटिश राज की समाप्ति तक की सारी बातें बता दी थीं।

पर न तो बाबा ने कभी अपने भक्तों को इस बातचीत के बारे में बताया, ना हीं जॉर्ज पंचम ने कभी अपने किसी दस्तावेज में इस बात का जिक्र किया कि बाबा से उनकी क्या बातें हुई थीं। बस दोनों की मुलाकात का जिक्र दस्तावेजों में दर्ज है।

देवरहा बाबा के भक्तों में कई बड़े लोगों का नाम शुमार है। राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव और कमलापति त्रिपाठी जैसे राजनेता हर समस्या के समाधान के लिए बाबा की शरण में आते थे।

देवरहा बाबा मचान पर से नीचे उतरते ही न थे इसलिए दूर से आशीर्वाद देते। कई बार भक्तों की जिद हो जाती कि बहुत दूर से आए हैं बिना बाबा के चरण स्पर्श किए न जाएंगे।

बाबा विवश होकर अपने पैर लटका देते और श्रद्धालु उसे मस्तक पर लगाते, प्रणाम करते, श्रद्धा दिखाते। इसलिए लोगों ने उड़ा दिया कि बाबा श्रद्धालुओं को लात से आशीर्वाद देते हैं। देखा जाए तो वस्तुस्थिति कुछ और थी।

इतने सिद्ध सरल हृद्य संत किसी को दुत्कारते कहां हैं, अपनी छत्रछाया में उन्हें सुकून प्रदान करते हैं।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

6 COMMENTS

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here