hanuman-writting-shri-ram-on-stone
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें. आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट की सूचना मिलती रहेगी. यहां शेयर करने योग्य अच्छी-अच्छी धार्मिक पोस्ट आती है जिसे आप मित्रों से शेयर कर सकते हैं. आप स्वयं देखें कितने सुंदर-सुंदर पोस्ट मिल जाएंगे शेयर को.

इस लाइन के नीचे हमारे फेसबुक पेज का लिंक है उसे क्लिक करके लाइक कर लें.
[sc:fb]

आपको रामायण की एक क्षेपक कथा सुनाते हैं. क्षेपक कथाएं मुख्य ग्रंथ में तो नहीं होतीं लेकिन इन्हें मुख्य कथाओं को बल देने के लिए रचा जाता है. इन्हें प्रामाणिक मानें न मानें पर इनमें भक्ति का भाव भरपूर होता है.

रावण हठी था. तप की उसमें अद्भुत क्षमता थी. उसने शिवजी को तो तप से प्रसन्न ही कर रखा था. ब्रह्माजी को भी तप से कई बार प्रसन्न किया. एक बार रावण ने ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया और उनसे अमरत्व का वरदान मांगा.

ब्रह्माजी ने कहा- अमरत्व का वरदान देना संभव ही नहीं है. पृथ्वी मृत्यु लोक है. यहां जो आएगा उसे जाना ही पड़ेगा. यह नियम तो परमात्मा तक पर लागू है. कुछ और मांग लो.

रावण ने कहा- यह तो बताना संभव है कि मेरी मृत्यु किसके हाथों होगी, यही बताइए. ब्रह्माजी दुविधा में पड़ गए. कैसे बताया जाए, मृत्यु का कारण, वह समझाते रहे लेकिन रावण माना ही नहीं. कुछ और वरदान लेने को तैयार ही न था.

विवश होकर ब्रह्मा जी ने उसे बता ही दिया कि त्रेता युग में श्रीहरि राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम के रूप में अवतार लेंगे. उनके हाथों ही तुम्हारी मृत्यु लिखी गई है.

ज्ञानी होने के बावजूद रावण में अहंकार इतना आ गया कि उसने ब्रह्मा को ही चुनौती देने की ठान ली. उसने तय किया कि वह अपनी शक्तियों से ब्रह्मा का लिखा बदलकर रहेगा.

उसने श्रीराम का जन्म ही न हो, इसको ध्यान में रखकर कई प्रयास किए. उस समय अयोध्या में श्रीराम के परदादा राजा रघु शासन करते थे. रावण महाराज रघु के पास पहुंचा और उनको युद्ध के लिए ललकारा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. Bahut achha lagata hai jab aisi katha sunane ko milati hai man sidha prabhu ke charano mai pahunch jata hai jai shree
    ram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here