हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

शिवजी की पूजा में पुष्प का विधानः

श्रीहरि विष्णु ने शिवजी की पूजा में प्रयुक्त होने वाले पुष्पों के संबंध में भी विस्तार से बताया.

– लक्ष्मी प्राप्ति की कामना जिन्हें हों उन्हें एक लाख कमल पुष्प या बेल पत्रों या शंखपुष्प से शिवजी की पूजा करनी चाहिए.

– राज्य प्राप्ति की कामना रखने वाले को एक करोड़ कमलपुष्प अथवा इतनी ही संख्या में बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए.

– किसी असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति को रोगमुक्ति के लिए इक्यावन हजार पुषपों से पूजा करनी चाहिए.

– कारागृह में बंद व्यक्ति को एक लाख पुष्पों से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.

– विद्याप्राप्ति के लिए पचीस हजार पुष्पों से शिवलिंग की पूजा का विधान है.

– शत्रुओं के मारण, मोहन तथा उच्चाटन जैसे कर्मों के लिए पच्चीस हजार पुष्पों से पूजा करनी चाहिए.

– युद्ध में विजय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले योद्धा को एक करोड़ पुष्पों से पूजन करना चाहिए.

– आवागमन के बंधन से निवृति के इच्छुक को जीवनभर प्रतिदिन हजार पुष्प शिवलिंग पर समर्पित करने चाहिए.

– जिन्हें दीर्धायु होने की कामना है उन्हें कुश से शिवजी की पूजा करनी चाहिए.

– पुत्र प्राप्ति की कामना रखने वालों को धतूरे के फूल शिवजी को चढ़ाने चाहिए. लाल डंडी वाले धतूरे के पुष्प सर्वोत्तम माने गए हैं.

– मन को स्थिर व निर्मल बनाने के इच्छुक साधक को निर्गुण्डी के पुष्प अर्पित करने चाहिए.

निःसंदेह विभिन्न प्रकार के पुष्प विशेष संख्या में अर्पित करने के विशेष लाभ हैं परंतु मूल तत्व है श्रद्धा. श्रद्धापूर्वक ऋतुओं में सुलभ होने वाले पुष्पों के समर्पण से भी अभीष्ट लाभ प्राप्त होता है.

संकलन व संपादन: राजन प्रकाश

ये भी पढ़ें-

विज्ञान के जाने कितने शोध का आधार बन रही है यह पुराण कथा-गर्व करें.

शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना चाहिए? स्त्री शिवलिंग स्पर्श कर सकती है?

एकादशी व्रत पूर्णतया वैज्ञानिक हैं. पढ़ें तो गर्व से सीना फूल जाएगा

सनातन के उपहास की साजिश, अंजाने में हम सब हुए शिकार.

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here