हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
धनु
मित्रों से आपको बहुत फ़ायदा होगा और कुछ नहीं भी तो कम से कम उनके साथ बहुत समय बिताएंगे, घूमेंगे और प्रसन्नचित्त रहेंगे। यह भी स्वयं में बहुत बड़ी बात है। आपके प्रयास आपको सफलता दिलाने में सहयोगकारी होंगे और परिचितों का सहयोग भी आपको मिलेगा। प्रेम संबंधों में आपको कुछ निराशा मिलनी है किन्तु वह अस्थायी रहेगी और आपको बाद में फिर अच्छी अनुभूति मिलेगी। आपको अपने कामकाज में भी लाभ के ही अधिक योग दिखते हैं। आपको व्यर्थ के मद में खर्च नहीं करना चाहिए।
मकर
दशम स्थान का स्वामी दशम में ही गोचर करे तो आपको लाभ तो देना ही है। मीडिया, मनोरंजन, संगीत से जुड़े लोगों को लाभ होगा। आपके बहुत से काम कम मेहनत और प्रयास में ही बन जाएंगे। यदि आपका काम विदेशों से सम्बंधित है तो भी आपको लाभ होना है। धर्म कर्म और तीर्थ में भी आपकी रूचि जग सकती है। आपको अपने घर की साज सज्जा करने का भी मन हो सकता है। आपमें एक ऊर्जा बनी रहेगी जो आपको सतत आगे बढ़ाती रहेगी।
कुम्भ
मंगल, राहु और गुरु के नक्षत्रों में से तो शुक्र निकलेगा ही, अपनी राशि में भी रहेगा। मंगल आपके लिए अच्छा ही है, राहु अवश्य अष्टम में गोचर कर रहा है किन्तु बाद में गुरु का भी नक्षत्र आएगा अतः आपके लिए यह गोचर हानिप्रद कम है और लाभकारी अधिक। भाग्य आपके साथ ही है किन्तु बीच में कुछ अवधि के लिए आपको निराश कर सकता है। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और दूर की यात्रा भी होना संभव है। धर्म-कर्म के व्यवसाय में लगे जातकों के लिए धन लाभ अच्छा होगा।
मीन
निजी जीवन में परेशानी उभर सकती है। भाग्य अधिक साथ नहीं देगा। आपमें कामेच्छा बहुत बलवती होती जाएगी। इसके अधीन नहीं होना है। ससुराल से उपहार आदि मिल सकता है। आपके कार्यों में कोई विघ्न पड़ सकता है और आपको मानसिक रूप से विचलित कर सकता है। आपको हताश नहीं होना है और अपने कर्म में लगे रहना है। आपमें आत्मबल की कमी हो सकती है। किन्तु आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा अतः कोई विशेष चिंता की बात नहीं
विशेष : यह राशिफल आपकी लग्न के आधार पर है। पर राशि, नाम या जन्मतिथि पर भी कुछ सीमा तक लागू है।
– यह एक ग्रह के गोचर का फल है. मत भूलें कि कुंडली में आठ ग्रह और भी होते हैं – सब कुछ एक ग्रह के गोचर से नहीं बदल जाता.
– गोचर का प्रभाव सीमित ही होता है. मुख्यतः लग्न कुंडली में बैठे ग्रहों की स्थिति अधिक महत्त्व रखती है.
– सभी बातें सभी लोगों पर लागू नहीं होती. आप स्वयं ही देखें कि आप पर किस हिसाब से कितना लागू है.
संपादनः राजन प्रकाश
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.
ये भी पढ़ें-
जानिये क्यों कोई काम छोटा नहीं होता : हनुमानजी के जीवन की अति प्रेरक कथा
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page