January 29, 2026

…शीश दिए जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान- कबीरदास को रामनाम की दीक्षा कैसे मिली!

Most Beautiful Lord Ramji Desktop Wallpaper - 11

हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें. लिंक-

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

कबीर ने सोचा कि अगर पहुंचे हुए महात्मा से गुरुमंत्र नहीं मिला तो मनमानी साधना से ‘हरिदास’ बन सकते हैं ‘हरिमय’ नहीं बन सकते. किस प्रकार से भी हो पर रामानंद जी महाराज से ही मंत्रदीक्षा लेनी है. स्वामी रामानंदजी तड़के 3 से 4 के बीच गंगा स्नान करने जाते थे. उनकी खड़ाउं की आवाज से पहचान लेना कठिन न था. कबीर ने इसे ही सही अवसर समझा. गंगा घाट पर रामानंदजी के पहुंचने के सारे रास्ते में बाड़ लगा दी और एक ही मार्ग खाली रखा. अंधेरा था, इसलिए उस मार्ग में सुबह के अंधेरे में कबीरदास जी लेट गए ताकि गुरु महाराज के आज तो दर्शन हो ही जाएं. शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: