January 28, 2026

शिवपुराणः संध्या को दिए शिवजी के इस वरदान के बाद ही युवावस्था से पूर्व प्राणियों में कामेच्छा रूकी

Screenshot_1

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।

जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।

नारद ने ब्रह्मा से पूछा-शिवजी का जो चरित अब तक सुनाया उसके बाद मन में एक प्रश्न आया है. शिवजी गृहस्थी से एक बार विरक्त होने के बाद पुनः गृहस्थ बनने को कैसे माने? एक ही शरीर से भगवती उमा दक्षपुत्री और हिमालय पुत्री कैसे बनीं?

ब्रह्माजी बोले- पूर्वकाल में संध्या नामक मानसपुत्री पर मैं मोहित हो गया था. शिवजी ने आकर मर्यादा रक्षा की और मेरी बहुत निंदा की. मैं तो शिवजी की माया से मोहित था. मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था.

संध्या को भी मेरा यह आचरण सहन नहीं हुआ. अपने पिता को मोहित करने वाले अत्यंत सुंदर शरीर से उसे घृणा हुई और उसने योगाग्नि में जलाने का प्रयास किया. शिवजी उसकी मनोस्थिति को समझ गए.

उन्होंने संध्या को तप द्वारा आत्मशुद्धि का विचार जागृत करने को कहा. साध्वी संध्या चंद्रभागा नदी के उदगम स्थल चंद्रभाग पर्वत पर जाकर कठिन तप करने लगी. मैंने वशिष्ठ को आदेश दिया कि वह जाकर तप में लीन संध्या का वरण करें.

वास्तव में संध्या के मन की पीड़ा एक और थी. उसे अपने रचयिता ब्रह्मा नारीदेह रचना में एक त्रुटि को लेकर दुख था. संध्या क्षुब्ध थी कि उसके जन्म लेने के बाद स्वयं उसके मन में भी कामसुख भोगने की इच्छा व्याकुल करने लगी थी.

See also  लक्ष्मी कब कर देती हैं किसी के घर और कोष का त्यागः स्वयं महालक्ष्मी ने इंद्र को बताया यह राज

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: