हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
वृकासुर को पहले ही आशंका थी, अब ब्रह्मचारी ने कहा तो वृकासुर बड़ा निराश हुआ.
कहने लगा- मुझे तो देवर्षि नारद ने कहा था कि शिव की आराधना करो. वे ही शीघ्र प्रसन्न होकर मनचाहा वर दे सकते हैं.
ब्रह्मचारी ने कहा- तुम बड़े भोले हो, नारद पर विश्वास कर लिया. वह तो ऐसा घुम्मकड़ साधु है, जो सबको उलटी सलाह देता है. तुम्हें मेरी बात का विश्वास न हो तो खुद अपने ही सिर पर हाथ रखकर देखो कि कैसे शिव ने तुम्हें झूठा वर देकर छला है.
श्रीहरि ने उसकी झूठी प्रशंसा करके उसका विश्वास जीत लिया था. क्रोध और उत्तेजना के कारण उसकी बुद्धि पहले ही निष्क्रिय हो गई थी, प्रशंसा ने तो तो उसकी मत पूरी तरह से ही मार दी थी. उसने ध्यान ही नहीं आया कि अपने स्थान पर वह इस व्यक्ति पर भी परख सकता था.
वृकासुर ने ब्रह्मचारी बने भगवान के सुझाव पर वरदान की परीक्षा करने के लिए अपने सिर पर हाथ रखा और तत्काल ही भस्म हो गया.
इस तरह श्रीहरि की सूझबूझ से शिवजी एवं अन्य देवताओं की चिंता मिटी. शिवजी वहां प्रकट हुए. उन्होंने श्रीहरि को और श्रीहरि ने उन्हें प्रणाम किया.
श्रीहरि बोले- प्रभु आज से जो भी जीव अपने उपर उपकार करने वाले के प्रति कृतघ्नता दिखाएगा उसके सारे संचित पुण्य नष्ट होते जाएंगे. जिस लोभ में वह कृतघ्नता करेगा एक दिन वही उसके अंत का कारण बनेगा. ऐसे जीव धीरे-धीरे करके अपने अंत की ओर स्वयं जाएंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा जैसे इस वृकासुर के साथ हुआ.
यह कथा सभी जीवों के लिए एक संदेश है. उपकार करने वाले के साथ छल नहीं करना चाहिए. जो दूसरों का बुरा चाहते हैं उनकी गति वृकासुर जैसी होती है.
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना चाहिए? स्त्री शिवलिंग स्पर्श कर सकती है?
एकादशी व्रत पूर्णतया वैज्ञानिक हैं. पढ़ें तो गर्व से सीना फूल जाएगा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.
धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam
Jai HariHar leela. Om Namah Shivay
Jai Sri HariHar leela. Om Namah Shivay
Piz ma lalitamba ke bare me likhiye ga jai siya ram ji KI