[sc:fb]
युद्ध के मैदान में छायासीता को देखकर मूलकासुर गरजा, तू कौन? अभी भाग जा.मैं औरतों पर मर्दानगी नही दिखाता. छायासीता ने भी भीषण आवाज करते हुये कहा,‘मैं तुम्हारी मौत-चण्डी हूँ. तूने मेरा पक्ष लेने वाले मुनियों और ब्राह्मणों को खा डाला था, अब मैं तुम्हें मारकर उसका बदला चुकाउंगी.
इतना कहकर छायासीता ने मूलकासुर पर पाँच बाण चलाये. मूलक ने भी जवाब में बाण चलाये. कुछ देर कहुत घोर युद्द हुआ पर अन्त में ‘चण्डिकास्त्र’ चलाकर छायासीता ने मूलकासुर का सिर उड़ा दिया. वह लंका के दरवाजे पर जा गिरा.
राक्षस हाहाकार करते हुए इधर उधर भाग खड़े हुए. छायासीता लौटकर सीता केशरीर में प्रवेश कर गयी. मूलका सुर से दुखी लंका की जनता ने मां सीता की जयजयकार की और विभीषन ने उन्हें धन्यवाद दिया. कुछ दिनों तक लंका में रहकर श्रीराम सीता सहित पुष्पकयान से अयोध्या लौट आये ।
(स्रोत: आनन्द रामायण)
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. नवरात्रों में माता की आराधना में आपको बहुत सहायता मिलेगी. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]