Maa-Durga-wallpaper

हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें इससे आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट की सूचना मिलती रहेहगी. इस लाइन के नीचे हमारे फेसबुक पेज का लिंक है उसे क्लिक करके लाइक कर लें.
[sc:fb]

माता की आराधना की समस्त विधियों, श्रीदुर्गासप्तशती पाठ और उसकी सावधानियों के साथ-साथ माता की पूजा से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी उपयोगी जानकारियों के लिए तत्काल डाउनलोड कर लें- Maa Durga Laxmi Sharnam. लिंक नीचे है-
Android मोबाइल ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें

मां जगदम्बे की प्रसन्नता के लिए सच्चे भाव से की गई पूजा ही काफी है पर पूजा के साथ प्रसाद चढाने में भी विधि-विधान का पालन हो जाए तो मनचाही सफलता मिलने में देर नहीं लगती.

एक समय नारद जी ने भगवान श्रीविष्णु से पूछा- हे भगवन! माता दुर्गा को किसी दिन विशेष को प्रसाद चढाने का भी कोई विधि विधान है, क्या? किस तरह के खास प्रसाद से कौन से विशेष फल मिलते हैं?

नारद के प्रश्न पर भगवान विष्णु ने बताया- हे नारद! मां जगद्म्बा की पूजा के लिए हर तिथि, हर वार और हर नक्षत्र का अलग अलग विधान है. इसको समझ कर पूजा की जाए तो मां प्रसन्न होती हैं. वैसे तो माँ भक्तों द्वारा भावपूर्वक अर्पित हर प्रसाद को स्वीकार करती हैं, फिर भी तिथिवार कुछ प्रसादों का विधान है जिसे अर्पण करने से वह विशेष प्रसन्न होती हैं.

पक्ष की 15 तिथियों में किस दिन क्या अर्पित करें-

प्रतिपदा या पहली तिथि को मां की पूजा गाय के घी से करनी चाहिए और इस घी को ब्राह्मण को दान कर देना चाहिए. इससे पूजा करने वाला कभी रोगी नहीं होता.

द्वितीया को चीनी का भोग लगाएं. इससे आयु बढ़ती है.

तृतीया को माता के प्रसाद में दूध और दूध से बनी चीजें अर्पित करनी चाहिए. इससे विघ्नों का नाश होता है. यह दुःख दूर करता है.

चतुर्थी को भक्तिपूर्वक मालपुआ चढाने से मां जगदंबा विघ्न बाधा दूर करती हैं.

पंचमी के दिन यदि केले का भोग लगाया जाए तो बुद्धि बढती है.

षष्ठी के दिन मधु चढाने से सुंदरता निखरती है.

सप्तमी को गुड़ का भोग लगायेंगे तो चिंताओं से दूर रहेंगे.

यदि अष्टमी को नारियल का भोग मां जगदंबा को लगाया जाए तो पूजा करने वाला संताप से दूर रहता है.

नवमी को देवी दुर्गा को धान का लावा अर्पणकर के व्यक्ति परलोक में अपना सुख सुनिश्चित करा सकता है.

दशमी के दिन काला तिल चढाने से यमलोक का भय भाग जाता है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here